ETV Bharat / entertainment

'हर महान किंग के पीछे एक क्वीन', 'छावा' से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, 'महारानी येसूबाई' बन छाईं साउथ हसीना - RASHMIKA MANDANNA

विक्की कौशल की फिल्म छावा से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, यहां देखें सबसे पहले.

Rashmika Mandanna First Look Posters
रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट (Movie Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 21, 2025, 11:55 AM IST

हैदराबाद: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. बीते दिन फिल्म छावा से विक्की कौशल के फिल्म से तरह तरह के लुक का एक मोशन पोस्टर शेयर किया गया था. आज 21 जनवरी को फिल्म छावा से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक सामने आया है. छावा के मेकर्स मडोक फिल्म्स ने आज रश्मिका मंदाना के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्स्ट लुके पोस्टर शेयर किए हैं. मडोक फिल्म्स ने दो पोस्टर्स शेयर किए हैं, जिसमें रश्मिका 'येसूबाई भोसले' के रोल में दिख रही हैं.

रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक

रश्मिका मंदाना फिल्म छावा में छत्रपती संभाजी महाराज के पत्नी के रोल में होंगी, यह रोल विक्की कौशल निभा रहे हैं. वहीं, 'येसूबाई भोसले में रश्मिका के लुक की बात करें तो वह पूरे श्रृंगार के साथ इसमें दिख रही हैं. पहले तस्वीर में रश्मिका मंदाना मराठी रीति-रिवाज में पहनी जाने वाली साड़ी और हार-श्रृंगार में मुस्कुराती हुई दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में रश्मिका को इंटेंस लुक में देखा जा रहा है. फिल्म से रश्मिका के पोस्टर्स शेयर कर मेकर्स ने लिखा है, हर महान राजा के पीछे, एक शक्तिशाली रानी की मजबूती होती है, पेश है महारानी येशूभाई के रोल में रश्मिका मंदाना, स्वराज्य का गर्व'.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें, फिल्म छावा आगामी 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. वहीं, कल यानि 22 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा, जिसका विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लक्ष्मण उटेकर ने फिल्म छावा का निर्देशन किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं और दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म में संगीत दिया है.

ये भी पढे़ं :

छावा' के टीजर में पति विक्की कौशल की दहाड़ देख हिलीं कैटरीना कैफ, बोलीं

रोंगटे खड़े कर देगा 'छावा' का मोशन पोस्टर, पानी, अग्नि, तूफान एक करेंगे विक्की कौशल, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर -

वैलेंटाइन डे 2025: 'लवयापा' से 'छावा' तक, प्यार के हफ्ते में रिलीज होंगी रॉम-कॉम समेत ये फिल्में - VALENTINE DAY 2025 FILMS

हैदराबाद: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. बीते दिन फिल्म छावा से विक्की कौशल के फिल्म से तरह तरह के लुक का एक मोशन पोस्टर शेयर किया गया था. आज 21 जनवरी को फिल्म छावा से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक सामने आया है. छावा के मेकर्स मडोक फिल्म्स ने आज रश्मिका मंदाना के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्स्ट लुके पोस्टर शेयर किए हैं. मडोक फिल्म्स ने दो पोस्टर्स शेयर किए हैं, जिसमें रश्मिका 'येसूबाई भोसले' के रोल में दिख रही हैं.

रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक

रश्मिका मंदाना फिल्म छावा में छत्रपती संभाजी महाराज के पत्नी के रोल में होंगी, यह रोल विक्की कौशल निभा रहे हैं. वहीं, 'येसूबाई भोसले में रश्मिका के लुक की बात करें तो वह पूरे श्रृंगार के साथ इसमें दिख रही हैं. पहले तस्वीर में रश्मिका मंदाना मराठी रीति-रिवाज में पहनी जाने वाली साड़ी और हार-श्रृंगार में मुस्कुराती हुई दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में रश्मिका को इंटेंस लुक में देखा जा रहा है. फिल्म से रश्मिका के पोस्टर्स शेयर कर मेकर्स ने लिखा है, हर महान राजा के पीछे, एक शक्तिशाली रानी की मजबूती होती है, पेश है महारानी येशूभाई के रोल में रश्मिका मंदाना, स्वराज्य का गर्व'.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें, फिल्म छावा आगामी 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. वहीं, कल यानि 22 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा, जिसका विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लक्ष्मण उटेकर ने फिल्म छावा का निर्देशन किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं और दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म में संगीत दिया है.

ये भी पढे़ं :

छावा' के टीजर में पति विक्की कौशल की दहाड़ देख हिलीं कैटरीना कैफ, बोलीं

रोंगटे खड़े कर देगा 'छावा' का मोशन पोस्टर, पानी, अग्नि, तूफान एक करेंगे विक्की कौशल, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर -

वैलेंटाइन डे 2025: 'लवयापा' से 'छावा' तक, प्यार के हफ्ते में रिलीज होंगी रॉम-कॉम समेत ये फिल्में - VALENTINE DAY 2025 FILMS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.