पटना: बिहार के कई जिलों में पेट्रोल डीजल महंगा हो गया है. सबसे ज्यादा गोपालगंज में 71 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. गोपालगंज में 106.94 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. पटना में पेट्रोल पुरानी कीमत 105.23 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
बिहार में पेट्रोल की कीमत: औरंगाबाद में 59 पैसे महंगा 106 रुपये प्रति लीटर, बक्सर में 11 पैसे महंगा 106.54 रुपये, कैमूर 106.94, कटिहार 106.94, मधेपुरा 106.60, पूर्णिया 106.94, सारण 106.27, सीतामढी 106.78, सुपौल 106.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
बिहार में डीजल की कीमत: बिहार में डीजल का भी यही हाल है. सबसे ज्यादा गोपालगंज में 72 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. गोपालगंज में डीजल 93.75 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. पटना की बात करें तो यहां डीजल भी पुराने रेट में 92.09 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
अन्य जिलों में डीजल की कीमत: अन्य जिलों में डीजल की कीमत की बात करें तो औरंगाबाद 93.76 रुपये, क्सर 93.32 रुपये, कैमूर 93.72 रुपये, कटिहार 93.80 रुपये, मधेपुरा 93.35 रुपये, पूर्णिया 93.70 रुपये, सारण 93.07, सीतामढी 93.52 रुपये, सुपौल 93.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?: देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. दरअसल, राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग अलग होती हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे तय होती है?: दरअसल, हम जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 फीसदी होता है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 फीसदी और कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी लगाई जाती है. इसमें तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जुड़ा हुआ होता है. इस आधार पर अलग अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है.
बिहार में पेट्रोल के भाव का ब्रेक अप: मान लीजिए बिहार में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 52.80 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 38.50 रुपया, डीलर का कमीशन 16.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 2.20 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.
बिहार में डीजल के भाव का ब्रेक अप: अगर डीजल की कीमत की बात करें तो डीजल की कीमत 90 रुपये हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 43.20 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 31.50 रुपया, डीलर का कमीशन 13.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 01.80 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.
अपने शहर का आरएसपी कोड जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://iocl.com/petrol-diesel-price
पढ़ें-नए साल से पहले बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां देखे रेट लिस्ट - BIHAR PETROL DIESEL PRICE TODAY