गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. योगदान देने जा रहे दारोगा की कार खंभे से टकरा गई. इस हादसे में बिजली का पोल टूटकर जमीन पर गिर पड़ा और पास में ही खेल रहा बच्चा बिजली की तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई.
दारोगा की कार पोल से टकराई, बच्चे की मौत : इधर बेकाबू कार में सवार भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और जगतौली ओपी प्रभारी नवीन कुमार कार से कुचायकोट थाना जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी गहनी चकिया गांव पहुंची तो बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. बिजली का खंभा और बिजली का तार टूटकर पास खड़े दीपक गुप्ता (7 वर्ष) के ऊपर गिर पड़ा. इससे दीपक बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
![Gopalganj Road Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2025/bh-gpj-01-mauthungama-bh10067_09022025200558_0902f_1739111758_866.jpg)
ग्रामीणों ने दारोगा को बनाया बंधक : हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने आगजनी भी की और विरोध प्रदर्शन करते हुए भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और जगतौली ओपी प्रभारी नवीन कुमार को गांव के एक विद्यालय में बंधक बना लिया.
कुचायकोट थाना जाने के दौरान हुआ हादसा : बताया जाता है कि करीब तीन घंटे तक दोनों पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर रखा. इस बीच किसी ने हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर हथुआ पुलिस पहुंची. इसके अलावा हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के गुस्से को शांत कराने की कोशिश की.
''गहनी चकिया गांव में रोड एक्सीडेंट हुआ था जिसमें कार में सवार दो पुलिस पदाधिकारी जा रहे थे. जिसमें एक बच्चे का एक्सीडेंट हुआ है जिसको लेकर कुछ लोग उग्र थे. स्थिति सामान्य है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. विधि सम्मत कारवाई की जा रही है.''- आनंद मोहन गुप्ता, हथुआ एसडीपीओ
ये भी पढ़ें-