Sawan 2023: मुजफ्फरपुर में उज्जैन की तर्ज पर निकाली गई महाकाल की पालकी झांकी, झूमे शिवभक्त - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार का सबसे बड़े शिवालय बाबा गरीब नाथ धाम में श्रावणी मेला की शुरुआत हुई. श्रावणी मेले को लेकर मुजफ्फरपुर वासियों में भक्ति का रंग सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं हर साल की भांति इस साल भी महाकाल सेवा दल के द्वारा पालकी झांकी निकाली गई. हर-हर महादेव और बाबा गरीब नाथ की जयकारों से शहर गुंजायमान हो गया. झांकी में हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए. बिहार सरकार के मंत्री जितेंद्र राय ने गाजे-बाजे के साथ इस झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शहर के सिकंदरपुर स्टेडियम के समीप से निकलकर या झांकी विभिन्न चौक-चौराहों होते हुए पूरे शहर को भक्ति में कर दिया. इस वर्ष श्रावणी मेला में दो माह यानी आठ सोमवारी है. सभी सोमवारी को शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं शिव भक्तों के लिए सुनिश्चित किया गया है. पूरे मामले में उद्घाटन के बाद बिहार सरकार के मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि महाकाल सेवा समिति के द्वारा लगातार कई वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं जो काफी सराहनीय है. भविष्य में भी इस तरह का कार्यक्रम होता रहे.