झपट्टामार गिरोह से बचके! बिहार के पुल पर मोबाइल के लुटेरे, बरौनी-मोकामा रेल रूट पर यात्री सावधान - Simaria Rajendra Railway bridge
🎬 Watch Now: Feature Video
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के सिमरिया राजेंद्र रेल पुल पर (Simaria Rajendra Railway Bridge) बदमाश टार्जन स्टाइल में लूट की वारदातों ( Mobile Loot from Moving Train In Bihar) को अंजाम देने लगे हैं. ये सब इतनी स्पीड में होता है कि जिस यात्री का मोबाइल छिनता है, उसे भी कुछ पल तक समझ नहीं आता कि हुआ क्या है. ट्रेन में यात्रा करते समय अगर आप किसी सगे-संबंधी से बात कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, झपटमार गिरोह कहीं से भी आपका मोबाइल झपट सकते हैं. ऐसी वारदातों के पीछे की हकीकत जानने के लिए हमारे ईटीवी संवाददाता ने ट्रेन में सफर कर कर रहे यात्रियों के बीच पहुंचकर उनकी परेशानी को जानने की कोशिश की. यात्रियों ने साफ तौर पर कहा कि आए दिन लूट की ये घटना होती रहती हैं. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST