बजट से रेल यात्री नाखुश, बोले- अमीरों के लिए कई सारी AC ट्रेनें, गरीबों के हिस्से सवारी गाड़ी भी नहीं - Rail passenger budget in patna
बजट को लेकर रेल यात्रियों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन बजट पेश होने के बाद वे नाखुश दिख रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों से बात की. पेश है खास रिपोर्ट.
पटनाः प्रदेश सहित पूरे देश में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा हो रही है. बजट से रेल यात्री नाखुश दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि बजट में आम यात्रियों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई, जबकि बजट से काफी उम्मीदें थी.
बजट पर रेल यात्रियों की राय
फिलहाल ट्रेनों की संख्या काफी कम है. जिस कारण से ट्रेनों पर काफी भीड़ हो रही है. ऐसे में सरकार को ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की दिशा में ध्यान देना चाहिए. साथ ही लंबी दूरी तक जाने वाली सप्ताहिक ट्रेनों की संख्या भी बढ़ानी चाहिए.' - अनिल अनल, रेल यात्री
'रेल बजट में किराया नहीं बढ़ाया गया है यह अच्छा कदम है, लेकिन जिस तरह से काफी टिकट काउंटर बंद रहते हैं. इससे रिजर्वेशन कराने में परेशानी होती है. सरकार को ऐसा प्रावधान करना चाहिए जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके.' - शिव प्रसाद, रेल यात्री
ये भी पढ़ेंः यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को बेचने की सेल: तेजस्वी यादव
रेलवे छात्रों के लिए किफायती किराये का प्रावधान होना चाहिए. छात्र ट्रेन से परीक्षा देने के लिए जाते हैं. इसमें काफी पैसे खर्च हो जाते हैं. सरकार को छात्रों के ध्यान में रखते हुए किराया में छुट देना चाहिए.' - नीरज, छात्र