पटना : राजधानी पटना में बिस्कोमान अध्यक्ष के लिए हो रहे चुनाव में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. जो जानकारी मिल रही है महुआ विधायक मुकेश रोशन और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विशाल सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट हुई है. मुकेश रोशन अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सुनील सिंह के समर्थन में उतरे हुए हैं. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में चुनाव को लेकर के सुबह 8:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली है. अभी के समय काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है और इसी दौरान दो गुटों में मारपीट हो गई है, जिसमें तीन लोगों का सिर फटा है.
मौके पर मौजूद है पुलिस बल : जानकारी के मुताबिक मुकेश रोशन के तीन समर्थकों को बेल्ट से चोट लगने की वजह से सर फटा है. तीनों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. पुलिस ने बीच बचाव करके मामला को शांत कर दिया है और काफी संख्या में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के पास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. अब एसकेएम में प्रशासन की ओर से लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. डीएसपी 2 के साथ-साथ गांधी मैदान थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के बाद पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
आज ही आएगा परिणाम: गौरतलब है कि बिस्कोमान के बोर्ड आफ डायरेक्टर के कुल 17 पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें मुख्य पद है अध्यक्ष का पद. अध्यक्ष के पद के लिए विशाल सिंह और बिस्कोमान के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह के बीच मुकाबला है. आज देर शाम तक परिणाम भी आ जाना है और वोटो की गिनती जारी है. मतदान केंद्र में ही मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो रही है. मतदान केंद्र की ठीक बगल में पटना एसएसपी का कार्यालय है. ऐसे में दो गुटों में मारपीट जैसे शुरू हुई की पर्याप्त संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मौके को संभाल लिया. हालांकि दोनों गुटों में अभी भी काफी तकरार देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-