ETV Bharat / business

महंगाई से जूझ रही जनता को अमूल ने राहत दी, कंपनी ने दूध के दाम घटाए, जानें कितना सस्ता हुआ दूध? - AMUL CUTS MILK PRICES

अमूल ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए दूध की कीमतों में कटौती की है. इससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिलेगी.

AMul Milk
सस्ता हुआ अमूल का दूध (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2025, 4:20 PM IST

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय दूध की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि अब अमूल ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए दूध की कीमतों में कटौती की है. यह बदलाव तुरंत प्रभाव से देशभर में लागू हो गया है. इसके साथ ग्राहक अब कम कीमतों पर दूध खरीद सकेंगे. अमूल के इस फैसले से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और उनके मास‍िक ब‍िल में थोड़ी कटौती होगी.

गौरतलब है कि काफी समय के बाद दूध के रेट में कमी की गई है. पिछले कुछ समय से सभी कंपनियों ने दूध के भाव में बढ़ोतरी की है. अब जबकि अमूल ने दूध के दाम में कटौती है तो ऐसे में अन्‍य कंपनियों पर भी दूध के रेट को कम करने का दबाव बढ़ेगा.

अमूल ने कितनी कटौती की है?
बता दें कि कंपनी दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. इसके अलावा दूध की कीमतें कम होने पर दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती होने की उम्मीद है. बता दें कि जरूरी खाद्य पदार्थ होने के कारण दूध की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ता है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अमूल का संचालन करने वाली कंपनी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के एमडी जयेन मेहता के हवाले से बताया, "अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल 1 किलो पैक में दूध की कीमत में 1 रुपये की कमी की है."

कटौती के बाद कितना होगा रेट?
इंडिया टुडे के मुताबिक नए कीमतों के ऐलान के बाद 66 रुपये प्रति लीटर में मिलने वाला अमूल गोल्ड 65 रुपये में उपलब्ध होगा. इसी तरह अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये से घटकर 53 रह जाएगी. वहीं, अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 62 रुपये से घटकर 61 रुपये हो जाएगी.

पिछले साल बढ़ी थी कीमतें
बता दें कि नए साल में यह पहली बार है, जब किसी कंपनी ने दूध के दाम में कटौती की है. फिलहाल कंपनी ने दाम कम क्यों किए हैं. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून में कंपनी ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था,जिससे अमूल गोल्ड 64 रुपये से 66 रुपये का हो गया था. वहीं अमूल ताजा का प्राइस 54 रुपये पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें- 8वें वेतन आयोग में सरकारी कर्मचारियों को कितना बढ़ सकता है DA और HRA? जानें

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय दूध की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि अब अमूल ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए दूध की कीमतों में कटौती की है. यह बदलाव तुरंत प्रभाव से देशभर में लागू हो गया है. इसके साथ ग्राहक अब कम कीमतों पर दूध खरीद सकेंगे. अमूल के इस फैसले से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और उनके मास‍िक ब‍िल में थोड़ी कटौती होगी.

गौरतलब है कि काफी समय के बाद दूध के रेट में कमी की गई है. पिछले कुछ समय से सभी कंपनियों ने दूध के भाव में बढ़ोतरी की है. अब जबकि अमूल ने दूध के दाम में कटौती है तो ऐसे में अन्‍य कंपनियों पर भी दूध के रेट को कम करने का दबाव बढ़ेगा.

अमूल ने कितनी कटौती की है?
बता दें कि कंपनी दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. इसके अलावा दूध की कीमतें कम होने पर दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती होने की उम्मीद है. बता दें कि जरूरी खाद्य पदार्थ होने के कारण दूध की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ता है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अमूल का संचालन करने वाली कंपनी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के एमडी जयेन मेहता के हवाले से बताया, "अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल 1 किलो पैक में दूध की कीमत में 1 रुपये की कमी की है."

कटौती के बाद कितना होगा रेट?
इंडिया टुडे के मुताबिक नए कीमतों के ऐलान के बाद 66 रुपये प्रति लीटर में मिलने वाला अमूल गोल्ड 65 रुपये में उपलब्ध होगा. इसी तरह अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये से घटकर 53 रह जाएगी. वहीं, अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 62 रुपये से घटकर 61 रुपये हो जाएगी.

पिछले साल बढ़ी थी कीमतें
बता दें कि नए साल में यह पहली बार है, जब किसी कंपनी ने दूध के दाम में कटौती की है. फिलहाल कंपनी ने दाम कम क्यों किए हैं. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून में कंपनी ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था,जिससे अमूल गोल्ड 64 रुपये से 66 रुपये का हो गया था. वहीं अमूल ताजा का प्राइस 54 रुपये पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें- 8वें वेतन आयोग में सरकारी कर्मचारियों को कितना बढ़ सकता है DA और HRA? जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.