लखीसराय: बिहार के लखीसराय में 65 साल की बुजुर्ग महिला से दरिंदगी की घटना हुई है. दबंगों ने महिला की दुकान से सिगरेट मांगा और नहीं देने पर महिला के घर में दरवाजा तोड़कर घुस गए. बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को घर से उठा लिया.
महिला ने सिगरेट देने से किया था मना: मामला लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र का है, जहां सिगरेट को लेकर मामूली विवाद में दिलदहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया. सिगरेट नहीं देने पर कुछ युवकों ने महिला को बुरी तरह से पीटा और फिर उसे घर से काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए, जहां पीड़िता के परिवार के मुताबिक उसके साथ गंदा काम किया गया है.
दरवाजा तोड़कर घर में घुसे दबंग: महिला के परिजन ने बताया कि, मैं घर पर नहीं था. बाहर काम करने गया था. जब घर पहुंचे तो पता चला कि, रात के 12 बजे मेरे दुकान पर एक आदमी आया था. सिगरेट मांगा और दुकान खोलने के लिए कहा. उसे घर के लोगों ने सिगरेट दिया, लेकिन उसने दरवाजा खोलने के लिए कहा.
"दरवाजा नहीं खोलने पर हथियार से दरवाजा तोड़ दिया. पापा और भाभी छुप गए थे, लेकिन मेरी मां को घर से उठा कर ले गया. उसके पैर भी पकड़े लेकिन एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. उसने गलत काम किया. आरोपी नवाबगंज का रहने वाला है. पुलिस उसे फांसी दें."- पीड़िता के परिजन
'रात 12 बजे आए थे दबंग': वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि, देर रात गांव के ही दो लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया और सिगरेट मांगने लगे. रात के 12 बज रहे थे. इस दौरान विवाद बढ़ा. दोनों ने धारदार हथियार से दुकान पर वार किया. इसके बाद उसे घर से खींचकर बहियार की तरफ ले गए, जहां उन लोगों ने गंदा काम किया.
"मेरे साथ मारपीट भी की गई. मैंने आरोपियों से घर छोड़ने के लिए कहा तो वे लोग खेत में बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए."- पीड़ित महिला
पीड़िता की हालत स्थिर, दो आरोपी गिरफ्तार : घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला को खेत से उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत स्थिर बताई जाती है. पीड़ित महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उसके साथ गलत हुआ है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं मामले में पीड़िता के पति ने सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
"रात में एक मरीज को यहां लाया गया. फिजिकल असॉल्ट है. पेट में दर्द की शिकायत थी. अब रिपोर्ट का इंतजार है.'' सदर अस्पताल के डॉक्टर
"रात में एक बजे के करीब गैंगरेप की घटना सामने आई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्त गांव के ही रहनेवाले हैं. पूछताछ जारी है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है."- अजय कुमार, एसपी, लखीसराय
ये भी पढ़ें
छपरा गैंगरेप में आरोपी गिरफ्तार, इंस्टाग्राम के जरिए पीड़िता से हुई थी दोस्ती
भागलपुर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट कर मोबाइल और रुपये भी लूटे
खून से लथपथ मिली नाबालिग दलित किशोरी की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, परिजनों का बवाल