ETV Bharat / state

'कौन है बेतिया के भ्रष्ट DEO रजनीकांत प्रवीण का शागिर्द', BJP सांसद ने पूछा- पत्नी का एक करोड़ कैश कहां गया? - BETTIAH DEO RAJINIKANT PRAVEEN

एक तरफ बेतिया डीईओ पर कार्रवाई हुई. वहीं दूसरी तरफ बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. संजय जायवाल ने बड़ा बात कही है.

BETTIAH DEO RAJINIKANT PRAVEEN
बेतिया के भ्रष्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर से बरामद कैश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2025, 3:34 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बेतिया के निलंबित जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण को लेकर बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बड़ा सवाल किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दरमियान इसी जिला शिक्षा पदाधिकारी की पत्नी का एक करोड़ रूपया कैश बेतिया मुफस्सिल थाना के सामने पकड़ा गया था. बिना किसी प्रचार के पूरी रकम कहां मैनेज हो गई किसी को पता भी नहीं चला.

'सरकार को विशेष मॉनिटरिंग करनी चाहिए' : संजय जायसवाल सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी की सच्चाई सबके सामने आ गई है. परंतु मुझे एक शक भी है, कहीं इस रेड का भी हश्र यही नहीं हो. इसके लिए बिहार सरकार को विशेष मॉनिटरिंग करनी चाहिए.

''अभी भी किसी को पता नहीं है कि बाकी 6 स्थान पर विजिलेंस ने कितनी रकम पकड़ी या बेतिया में गिनती सही में कितनी हुई. राशि की इतनी बड़ी हेर फेर कि पहले 3 करोड़, फिर एक करोड़ 87 लाख और अब कहीं-कहीं एक करोड़ 27 लाख की खबर आ रही है.''- डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

'पश्चिम चंपारण में भ्रष्टाचार भी भगवान जैसे सर्वव्यापी' : संजय जायसवाल ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि हम सबों की लिखित शिकायत पर मंत्री ने उचित कार्रवाई की और विजिलेंस का छापा जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर पड़ा. 4 महीने पहले मैंने 20 सूत्री की बैठक में मंत्री जनक राम के सामने कहा था कि पश्चिम चंपारण में भ्रष्टाचार भी भगवान जैसे सर्वव्यापी हो गया है.

BJP MP SANJAY JAISWAL
BJP सांसद संजय जायसवाल (Etv Bharat)

''आज हर किसी के जेब में मोबाइल मौजूद है. कृपया भ्रष्टाचारियों का ऑडियो और हो सके तो वीडियो रिकॉर्डिंग जरूर बनाएं क्योंकि कोर्ट में सिर्फ सबूत चलता है.''- डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

DEO निकला धनकुबेर : बता दें कि बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के भ्रष्टाचार का परत दर परत खुलासा हो रहा है. अभी तक दो करोड़ कैश, 27 किलो चांदी, 1 किलो 300 ग्राम सोना, चार लग्जरी गाड़िया और आधा दर्जन शहरों में किमती जमीन के दस्तावेज बरामद हुए हैं. पटना, शेखपुरा, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर में किमती जमीनों के दास्तावेज बरामद हुए हैं.

Bettiah DEO
बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :-

2 करोड़ कैश, सोने-चांदी का अंबार, बेतिया के DEO ने काली कमाई से बनाई अकूत संपत्ति

बेतिया डीईओ रजनीकांत प्रवीण को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

बेतिया में DEO के घर विजिलेंस की रेड, इतना कैश मिला कि मंगवानी पड़ी नोट गिनने वाली मशीन

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बेतिया के निलंबित जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण को लेकर बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बड़ा सवाल किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दरमियान इसी जिला शिक्षा पदाधिकारी की पत्नी का एक करोड़ रूपया कैश बेतिया मुफस्सिल थाना के सामने पकड़ा गया था. बिना किसी प्रचार के पूरी रकम कहां मैनेज हो गई किसी को पता भी नहीं चला.

'सरकार को विशेष मॉनिटरिंग करनी चाहिए' : संजय जायसवाल सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी की सच्चाई सबके सामने आ गई है. परंतु मुझे एक शक भी है, कहीं इस रेड का भी हश्र यही नहीं हो. इसके लिए बिहार सरकार को विशेष मॉनिटरिंग करनी चाहिए.

''अभी भी किसी को पता नहीं है कि बाकी 6 स्थान पर विजिलेंस ने कितनी रकम पकड़ी या बेतिया में गिनती सही में कितनी हुई. राशि की इतनी बड़ी हेर फेर कि पहले 3 करोड़, फिर एक करोड़ 87 लाख और अब कहीं-कहीं एक करोड़ 27 लाख की खबर आ रही है.''- डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

'पश्चिम चंपारण में भ्रष्टाचार भी भगवान जैसे सर्वव्यापी' : संजय जायसवाल ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि हम सबों की लिखित शिकायत पर मंत्री ने उचित कार्रवाई की और विजिलेंस का छापा जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर पड़ा. 4 महीने पहले मैंने 20 सूत्री की बैठक में मंत्री जनक राम के सामने कहा था कि पश्चिम चंपारण में भ्रष्टाचार भी भगवान जैसे सर्वव्यापी हो गया है.

BJP MP SANJAY JAISWAL
BJP सांसद संजय जायसवाल (Etv Bharat)

''आज हर किसी के जेब में मोबाइल मौजूद है. कृपया भ्रष्टाचारियों का ऑडियो और हो सके तो वीडियो रिकॉर्डिंग जरूर बनाएं क्योंकि कोर्ट में सिर्फ सबूत चलता है.''- डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

DEO निकला धनकुबेर : बता दें कि बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के भ्रष्टाचार का परत दर परत खुलासा हो रहा है. अभी तक दो करोड़ कैश, 27 किलो चांदी, 1 किलो 300 ग्राम सोना, चार लग्जरी गाड़िया और आधा दर्जन शहरों में किमती जमीन के दस्तावेज बरामद हुए हैं. पटना, शेखपुरा, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर में किमती जमीनों के दास्तावेज बरामद हुए हैं.

Bettiah DEO
बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :-

2 करोड़ कैश, सोने-चांदी का अंबार, बेतिया के DEO ने काली कमाई से बनाई अकूत संपत्ति

बेतिया डीईओ रजनीकांत प्रवीण को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

बेतिया में DEO के घर विजिलेंस की रेड, इतना कैश मिला कि मंगवानी पड़ी नोट गिनने वाली मशीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.