ETV Bharat / state

बिहार दौरे पर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ - Meeting in BJP state office

14 जनवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 16 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आएंगे.

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ
अमित शाह और योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 8:45 AM IST

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले हफ्ते बिहार दौरे पर रहेंगे. दोनों बड़े नेता बिहार के लोगों को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर बीजेपी के जागरुकता अभियान के तहत जागरूक करेंगे. बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में दोनों नेताओं के दौरे को लेकर चर्चा हुई.

बीते 5 जनवरी से बीजेपी ने जन जागरुकता अभियान की शुरुआत की. इसके तहत पार्टी के बड़े नेता बिहार समेत देश के कई जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. बीजेपी का यह विशेष अभियान 5 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा.

बीजेपी नेता देवेश कुमार ने दी जानकारी

एनआरसी और सीएए के प्रति करेंगे जागरूक
जानकारी के मुताबिक इस अभियान के तहत बीजेपी के प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्री अलग-अलग जगहों पर दौरा करेंगे और लोगों को एनआरसी और सीएए के प्रति जागरूक करेंगे. बता दें कि 14 जनवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 16 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आएंगे.

ये भी पढ़ें: 'JNU की साजिश को बखूबी समझते हैं विद्यार्थी, एकजुट होकर करेंगे नाकाम'

बीजेपी नेता देवेश कुमार ने दी जानकारी
अभियान को लेकर बीते रविवार शाम को बीजेपी कार्यालय में अहम बैठक की गई. जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, बीजेपी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई मंत्री और बीजेपी के प्रमुख नेता शामिल हुए.

Intro:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले हफ्ते बिहार दौरे पर रहेंगे। दोनों बड़े नेता बिहार के लोगों को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर बीजेपी के जागरूकता अभियान के तहत जागरूक करेंगे। बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में दोनों नेताओं के दौरे को लेकर चर्चा हुई।


Body:5 जनवरी से भारतीय जनता पार्टी की जन जागरूकता अभियान के तहत बिहार समेत देश के विभिन्न जगहों पर बीजेपी नेताओं ने लोगों को जागरूक किया। बीजेपी के नेता नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं।
बीजेपी का यह विशेष अभियान 5 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा जिसमें सभी प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्री अलग-अलग जगहों पर दौरा करेंगे और लोगों को एनआरसी और सीएए पर जागरूक करेंगे। दरअसल विपक्ष ने जिस तरह से सीएए एनआरसी को मुद्दा बनाया है और देश के विभिन्न भागों में लगातार हो रहे प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जन जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया।
इस अभियान को लेकर एक प्रमुख बैठक बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की रविवार की शाम बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, बीजेपी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल कई मंत्री और बीजेपी के प्रमुख नेता शामिल हुए।


Conclusion:बीजेपी नेता देवेश कुमार ने बैठक के बाद जानकारी दी कि 14 जनवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 16 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आएंगे।

देवेश कुमार बीजेपी नेता

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.