ETV Bharat / state

बिहार के इस स्कूल में एडमिशन के लिए लगी भीड़, 80 सीट पर दाखिला लेने पहुंचे 23440 दावेदार - JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA

बिहार के एक सरकारी स्कूल में दाखिला लेने के लिए होड़ लग गई है. यहां 80 सीट पर 23,440 दावेदारों ने आवेदन डाला है.

JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA
जवाहर नवोदय विद्यालय समस्तीपुर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2025, 2:26 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में नामांकन के लिए बंपर आवेदन आ रहे हैं. ये कोई और विद्यालय नहीं बल्कि देश में अपनी खास पहचान रखने वाला जवाहर नवोदय विद्यालय है. जिले के पूसा प्रखंड के बिरौली में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में इस बार छठी क्लास में नामंकन को लेकर करीब 23,440 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

एक सीट पर करीब 293 दावेदार: विद्यार्थियों के आवेदन से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि यंहा छठी क्लास में दाखिले को लेकर महज 80 सीट ही आंवटित है. वैसे यह आंकड़ा बीते कई वर्षों से कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ टी.एन. शर्मा ने बताया कि समस्तीपुर जवाहर नवोदय विद्यालय की देश में खास छवि है. यही वजह है कि यहां अधिक से अधिक संख्या में छात्र आवेदन करते हैं. यही नहीं बीते तीन साल के आंकड़ों को देखे तो नामांकन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या पहले से काफी बढ़ी है.

"यंहा शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ बच्चों के स्किल डेवलपमेंट को लेकर भी बेहतर प्रयास किया जाता है. वहीं इसका सकारात्मक नतीजा यह है कि पिछले कई साल से यह विद्यालय अपने छात्रों को बोर्ड एग्जाम में अव्वल स्थान दिलाने में सफल रहा है."-डॉ टी.एन. शर्मा, प्राचार्य, समस्तीपुर जवाहर नवोदय विद्यालय

छठी क्लास में नामांकन के लिए लगी होड़: गौरतलव हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा छह में दाखिले के लिए इसी महीने प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है. अब देखना होगा कि एक सीट को लेकर 293 दावेदार छात्रों में कौन इस विद्यालय के चौखट तक पहुंचने में सफल होता है. जिले के इस सरकारी विद्यालय के छठी क्लास में नामांकन को लेकर एक सीट पर करीब 293 दावेदार हैं.

पढ़ें-'अपने दोस्त का शव आखिरी बार देखना चाहते हैं' जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र की अरुणाचल प्रदेश में मौत - JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में नामांकन के लिए बंपर आवेदन आ रहे हैं. ये कोई और विद्यालय नहीं बल्कि देश में अपनी खास पहचान रखने वाला जवाहर नवोदय विद्यालय है. जिले के पूसा प्रखंड के बिरौली में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में इस बार छठी क्लास में नामंकन को लेकर करीब 23,440 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

एक सीट पर करीब 293 दावेदार: विद्यार्थियों के आवेदन से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि यंहा छठी क्लास में दाखिले को लेकर महज 80 सीट ही आंवटित है. वैसे यह आंकड़ा बीते कई वर्षों से कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ टी.एन. शर्मा ने बताया कि समस्तीपुर जवाहर नवोदय विद्यालय की देश में खास छवि है. यही वजह है कि यहां अधिक से अधिक संख्या में छात्र आवेदन करते हैं. यही नहीं बीते तीन साल के आंकड़ों को देखे तो नामांकन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या पहले से काफी बढ़ी है.

"यंहा शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ बच्चों के स्किल डेवलपमेंट को लेकर भी बेहतर प्रयास किया जाता है. वहीं इसका सकारात्मक नतीजा यह है कि पिछले कई साल से यह विद्यालय अपने छात्रों को बोर्ड एग्जाम में अव्वल स्थान दिलाने में सफल रहा है."-डॉ टी.एन. शर्मा, प्राचार्य, समस्तीपुर जवाहर नवोदय विद्यालय

छठी क्लास में नामांकन के लिए लगी होड़: गौरतलव हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा छह में दाखिले के लिए इसी महीने प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है. अब देखना होगा कि एक सीट को लेकर 293 दावेदार छात्रों में कौन इस विद्यालय के चौखट तक पहुंचने में सफल होता है. जिले के इस सरकारी विद्यालय के छठी क्लास में नामांकन को लेकर एक सीट पर करीब 293 दावेदार हैं.

पढ़ें-'अपने दोस्त का शव आखिरी बार देखना चाहते हैं' जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र की अरुणाचल प्रदेश में मौत - JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.