मुंबई: 'संवार लूं', 'मोह मोह के धागे' जैसे सुरीले गानों को अपनी आवाज देने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर पश्चिम बंगाल के दिनहाटा फेस्टिवल में मंगलवार शाम परफॉर्म कर रही थीं. इस दौरान उन्हें अचानक सांस की तकलीफ हुई और उन्हें बीच में ही शो छोड़ना पड़ा. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सिंगर अपनी परफॉर्मेंस के दौरान ही बीच में गाते हुए रुक गई और उन्होंने फैंस को अपनी तबीयत के बारे में बताया.
मोनाली ने फैंस से मांगी माफी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोनाली बंगाली में एक गाना गा रही हैं और बीच में रुककर वे कह रही हैं कि आज उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं हैं. मोनाली ने कहा, 'मैं आपसे ईमानदारी से माफी मांगती हूं. मैं आज बहुत बीमार हूं और यह शो यहीं रोक रही हूं.
हॉस्पिटल में हुई भर्ती
जैसे ही मोनाली को शो के दौरान तकलीफ हुई उन्हें तुरंत वहीं के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मोनाली को दिनहाटा के उप-जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें कूचबिहार के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. अभी तक यही पता चला है कि मोनाली को लाइव शो के दौरान सांस लेने की तकलीफ हुई थी लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसका पता नहीं चल पाया है.
वाराणसी में बीच में छोड़ा था कॉन्सर्ट
कुछ दिन पहले मोनाली ने वाराणसी का कॉन्सर्ट बीच में छोड़ दिया था. जिसकी वजह उन्होंने मिस मैनेजमेंट को बताई थी. उन्होंने शो को बीच में रोककर कहा था कि, 'मैं निराश हूं कि मैं और मेरी टीम यहां परफॉर्म करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. मैं बस कहना चाहती हूं कि अच्छी तरह इवेंट मैनेज करना प्रोडक्शन की जिम्मेदारी है. पैसे चुराने के लिए ऐसा मंच बनाया गया है. मेरे टखने में कई बार चोट लग चुकी है सबकुछ गड़बड़ है हम कोशिश कर रहे थे क्योंकि मैं आप सभी के प्रति जवाबदेह हूं और आप मेरे लिए यहां आए हैं. इसीलिए आप मुझे इन सब के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे. लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं यहां दोबारा आउंगी'.