राजकोट (गुजरात) : दिल्ली और सौराष्ट्र की टीमों के बीच यहां निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप डी का मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब सीरीज के बाद जडेजा ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. अपनी सटीक गेंदबाजी से जडेजा ने ऋषभ पंत की दिल्ली की टीम का हाल बेहाल कर दिया.
रविंद्र जडेजा ने झटके 5 विकेट
बाएं हाथ के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ मैच में अपनी फिरकी का जादू चलाया. जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की बल्लेबाजी यूनिट को ताश की पत्तों की तरह बिखेर दिया. उन्होंने 17.4 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जडेजा का 35वां 5 विकेट हॉल है.
🚨 FIVE WICKETS FOR RAVINDRA JADEJA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 23, 2025
- Jadeja took 5 wickets against Delhi, 5 for 66 from 17.4 overs, What a performance by the Greatest all rounder of the Modern Era in Longer format. pic.twitter.com/tsDND1HP6s
इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 3.70 रहा और उन्होंने 2 ओवर मेडन फेंके. जडेजा ने दिल्ली के बल्लेबाज सनत सांगवान, यश ढुल, कप्तान आयुष बदोनी, हर्ष त्यागी और नवदीप सैनी के विकेट चटकाए.
दिल्ली की पहली पारी 188 के स्कोर पर सिमटी
रविंद्र जडेजा के 5 विकेट हॉल की मदद से सौराष्ट्र ने दिल्ली को पहली पारी में महज 188 के स्कोर पर समेट दिया. सौराष्ट्र की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएं. कप्तान आयुष बदोनी ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली. यश ढुल ने 44 और मयंक गुसाईं ने 38 रनों का योगदान दिया.
- Rishabh Pant dismissed for 1.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 23, 2025
- Rohit Sharma dismissed for 3.
- Yashasvi Jaiswal dismissed for 4.
- Shubman Gill dismissed for 4.
- Shreyas Iyer dismissed for 11.
INDIAN STARS IN RANJI TROPHY. 🤯 pic.twitter.com/TX8Eefykkx
जडेजा का कमाल, बाकी सभी सितारे फ्लॉप
बता दें कि, बीसीसीआई के सख्त नियमों के बाद टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी मैच खेल रहे हैं. लेकिन, रविंद्र जडेजा को छोड़कर टीम इंडिया के अन्य सभी खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में निराश किया है. मुंबई के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा (3), यशस्वी जायसवाल (5) और श्रेयस अय्यर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए.
- Rishabh Pant dismissed for 1.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 23, 2025
- Rohit Sharma dismissed for 3.
- Yashasvi Jaiswal dismissed for 4.
- Shubman Gill dismissed for 4.
- Shreyas Iyer dismissed for 11.
INDIAN STARS IN RANJI TROPHY. 🤯 pic.twitter.com/TX8Eefykkx
वहीं, पंजाब की कमान संभाल रहे शुभमन गिल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए खेलते हुए बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत भी फ्लॉप रहे और 1 बनाकर चलते बने.