पटना: प्रवासियों की राज्य वापसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाई लेवल मीटिंग जारी है. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रवासी बिहारियों और छात्रों को बिहार लाने के मुद्दे पर चर्चा होनी है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक
यह बैठक सीएम आवास एक अणे मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. जिसमें उप मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी और सभी विभागों के आला अधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्त, रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक और डीएम, एसपी जुड़े रहेंगे.
प्रवासी बिहारियों को लेकर देंगे दिशा-निर्देश
जानकारी के मुताबिक सीएम इस बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति और दूसरी आवश्यक तैयारियों के संबंध में समीक्षा करेंगे. इस दौरान वे सभी जिले के डीएम, एसपी से रिपोर्ट लेंगे और प्रवासी बिहारियों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे.