पटना: बिहार की राजधानी पटना मसौढ़ी के तारेगना डीह में हजरत मखदूम सुलेमान शाह रहमानुल्लाह के मजार पर आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों ने आग पर काबू करने की कोशिस में जुट गई. घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस अगलगी के कारणों को पता लग रही है.
पटना के मजार पर लगी आग : तारेगना डीह में हज़रत मखदूम सुलेमान शाह रहमानुल्लाह के मजार पर अचानक आग लगने के बाद आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े और आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू किया. आग की लपटे इतनी तेज थी की मजार पर के चादर एवं अन्य सभी सामग्री जलकर राख हो गए. हालांकि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसके पहले आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया.
मजार का चादर जलकर राख: अगलगी की वजह से मजार पर के चादर एवं अन्य सभी सामग्री जलकर राख हो गए. मस्जिद कमेटी के मोहम्मद जलील अंसारी ने बताया की आग की खबर सुनकर मजार की ओर भागे जहां आग की लपटे बहुत तेज ऊपर तक उठ रही थी. हालांकि इस अगलगी में बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. वहीं मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु ने बताया कि सूचना मिली है लेकिन अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. इसकी जांच करवा रहे हैं. उस गांव के चौकीदार से पता लगाया जा रहा है.
"हम घर में बैठे थे तभी अचानक हो हल्ला सुनकर बाहर आए तो पता चला मजार में आग लगी है. आसपास के घर के लोग बाल्टी लेकर लोग दौड़ पड़े और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया." -मोहम्मद जलील अंसारी, मस्जिद कमेटी तारेगना डीह
मजार पर दूर-दूर से लोग आते मन्नत मांगने: आपको बता दें कि मसौढ़ी नगर मुख्यालय में वैसे तो कई मजार हैं लेकिन तारेगना डीह गांव में बने हुए मजार का सैकड़ों सालों का इतिहास रहा है. इस मजार पर काफी दूर-दूर से लोग मन्नतें मांगने के लिए आते हैं. शबे बरात के दिन न केवल मुस्लिम बल्कि हिंदू समुदाय काफी लोगों का काफी यहां पर जमावड़ा लगता है. हर कोई यहां पर अपनी मन्नतें मांगने के लिए और चादर चढ़ाने के लिए आते हैं.
ये भी पढ़ें