ETV Bharat / state

गया में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, वंदे भारत-महाबोधि समेत कई एक्सप्रेस ट्रेन लेट - KASTA STATION

कष्टा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण गया में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है. वंद भारत समेत कई एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से खुली.

KASTA STATION
कष्टा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2025, 7:44 PM IST

गया: बिहार के गया में कष्टा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा है. जिसका असर कई ट्रेनों पर देखने को मिला है. इसके कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. फिलहाल कई ट्रेनों का परिचालन बाधित भी हुआ है. वंंदे भारत, महाबोधि एक्सप्रेस समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. ये ट्रेनें देरी से खुल रही है.

कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव: कष्टा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कष्टा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए ईआईई के कमीशनिंग किया जाना है. इसके कारण गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जिसकी जानकारी डीडीयू रेलखंड पीआरओ के द्वारा जारी की गई है.

KASTA STATION
कई एक्सप्रेस ट्रेन देरी हुई रवाना (ETV Bharat)

परिवर्तित और पुनर्निर्धारित समय से चलने वाली ट्रेनें: कष्टा स्टेशन की रिमॉडलिंग के बीच ट्रेनों के परिचालन में बदलाव से कई एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से खुल रही है. जानकारी के अनुसार परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन 21 फरवरी 2025 रांची से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20887 रांची वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग गया- पटना- डीडीयू के रास्ते चलाई जा रही है.

महाबोधि एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव: वहीं पुनर्निर्धारित समय से चलाई जाने वाली ट्रेनों में 21 फरवरी को गया से खुलने वाली 12397 गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से निश्चित समय के बजाए 2 घंटे बाद पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी. वहीं 22 फरवरी को गया से खुलने वाली गाड़ी 12397 गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से 15 मिनट बाद पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी. गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63289 गया डेहरी ऑन सोन पैसेंजर गया से आधा घंटा बाद पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी.

कैसे हो रहा इन ट्रेनों का परिचालन: बता दें कि 21 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12353 हावड़ा लालकुआं एक्सप्रेस धनबाद और गया के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 22 से 24 फरवरी तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी आसनसोल एक्सप्रेस डीडीयू और अनुग्रह नारायण रोड के मध्य 2 घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

नियंत्रित कर चलेगी ये ट्रेन: 22 फरवरी को और 23 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डीडीयू और अनुग्रह नारायण रोड के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी आसनसोल एक्सप्रेस डिहरी ऑन सोन और परैया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक: उधर नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डीडीयू और अनुग्रह नारायण रोड के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. इस संबंध में गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक विनोद प्रसाद ने बताया कि गया में कष्टा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

"यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है. इससे कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन थोड़े विलंब से हो रहा है. कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से तो कुछ पुनर्निर्धारित समय और नियंत्रित कर चलाई जा रही है."-विनोद प्रसाद, स्टेशन प्रबंधक, गया जंक्शन

पढ़ें-कुंभ में बढ़ती भीड़ को देखकर रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेन, कुंभ स्पेशल ट्रेन का भी बदला शेड्यूल

गया: बिहार के गया में कष्टा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा है. जिसका असर कई ट्रेनों पर देखने को मिला है. इसके कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. फिलहाल कई ट्रेनों का परिचालन बाधित भी हुआ है. वंंदे भारत, महाबोधि एक्सप्रेस समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. ये ट्रेनें देरी से खुल रही है.

कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव: कष्टा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कष्टा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए ईआईई के कमीशनिंग किया जाना है. इसके कारण गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जिसकी जानकारी डीडीयू रेलखंड पीआरओ के द्वारा जारी की गई है.

KASTA STATION
कई एक्सप्रेस ट्रेन देरी हुई रवाना (ETV Bharat)

परिवर्तित और पुनर्निर्धारित समय से चलने वाली ट्रेनें: कष्टा स्टेशन की रिमॉडलिंग के बीच ट्रेनों के परिचालन में बदलाव से कई एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से खुल रही है. जानकारी के अनुसार परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन 21 फरवरी 2025 रांची से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20887 रांची वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग गया- पटना- डीडीयू के रास्ते चलाई जा रही है.

महाबोधि एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव: वहीं पुनर्निर्धारित समय से चलाई जाने वाली ट्रेनों में 21 फरवरी को गया से खुलने वाली 12397 गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से निश्चित समय के बजाए 2 घंटे बाद पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी. वहीं 22 फरवरी को गया से खुलने वाली गाड़ी 12397 गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से 15 मिनट बाद पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी. गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63289 गया डेहरी ऑन सोन पैसेंजर गया से आधा घंटा बाद पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी.

कैसे हो रहा इन ट्रेनों का परिचालन: बता दें कि 21 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12353 हावड़ा लालकुआं एक्सप्रेस धनबाद और गया के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 22 से 24 फरवरी तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी आसनसोल एक्सप्रेस डीडीयू और अनुग्रह नारायण रोड के मध्य 2 घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

नियंत्रित कर चलेगी ये ट्रेन: 22 फरवरी को और 23 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डीडीयू और अनुग्रह नारायण रोड के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी आसनसोल एक्सप्रेस डिहरी ऑन सोन और परैया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक: उधर नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डीडीयू और अनुग्रह नारायण रोड के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. इस संबंध में गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक विनोद प्रसाद ने बताया कि गया में कष्टा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

"यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है. इससे कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन थोड़े विलंब से हो रहा है. कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से तो कुछ पुनर्निर्धारित समय और नियंत्रित कर चलाई जा रही है."-विनोद प्रसाद, स्टेशन प्रबंधक, गया जंक्शन

पढ़ें-कुंभ में बढ़ती भीड़ को देखकर रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेन, कुंभ स्पेशल ट्रेन का भी बदला शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.