पटना: मकर संक्रांति के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पार्टी कार्यालय में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. इसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के अलावा एनडीए घटक दल के कई अन्य नेता भी शामिल हुए. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि 2025 बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
2025 में बिहार में फिर डबल इंजन की सरकार: चिराग पासवान ने दावा किया कि 2024 में जिस तरीके से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है उसी तरीके से 2025 में बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी. एनडीए की सरकार को बिहार की जनता एक बार फिर से चुनने का काम करेगी.
प्रधानमंत्री के सपने में राज्य की भूमिका: चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है. प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में राज्यों की अहम भूमिका होगी. यही कारण है कि बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने अनेक योजनाओं की शुरुआत की है. बिहार के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में अनेक योजनाएं है. बिहार में सड़कों की दाल की बात हो या केंद्र प्रायोजित योजनाओं की बात हो बिहार में बहुत कुछ हो रहा है.
सुख,समृद्धि और खुशहाली के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार प्रदेश कार्यालय 1-व्हीलर रोड में आयोजित दही - चूड़ा भोज में शामिल हुए बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री @VijayKrSinhaBih जी। pic.twitter.com/IQzcJJuGeF
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) January 14, 2025
"मैं ये मानता हूं कि ये साल एक बार फिर बिहार की राजनीति में डबल इंजन की सरकार बनाने वाला होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है. प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में राज्यों की अहम भूमिका होगी."-चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
सुख,समृद्धि और खुशहाली के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार प्रदेश कार्यालय 1-व्हीलर रोड में आयोजित दही - चूड़ा भोज में शामिल हुए बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री @samrat4bjp जी एवं @BJP4Bihar के प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय मंत्री श्री @DilipJaiswalBJP जी। pic.twitter.com/Kg8jQz7pRK
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) January 14, 2025
नीतीश कुमार को लेकर सफाई: मुख्यमंत्री के लोजपा कार्यालय पहुंचने पर चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की व्यवस्था सबों को मालूम है. वह भी आस्तिक आदमी है और वह पूजा पर बैठे हुए थे. जब सूचना मिली तो वह पूजा छोड़कर समय पर नहीं पहुंच सकते थे लेकिन मुख्यमंत्री उनके कार्यालय आकर शुभकामना दी यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपमान की बात ही नहीं है वह बिहार में उनके गठबंधन के प्रमुख हैं. उनके अपमान का कोई सवाल ही नहीं उठाता.
ये भी पढ़ें
खरमास बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल! नीतीश की नजर NDA में एकजुटता पर, इन नेताओं की होगी एंट्री
'2025 फतह करना ही लक्ष्य', 27 जनवरी से 1 फरवरी तक एनडीए चलाएगा अभियान