पूर्णिया : दो दिन पहले आरजेडी विधायक रुकमुद्दीन पर मारपीट और पेशाब पिलाने का आरोप स्थानीय जेडीयू नेता द्वारा लगाया गया. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. खुद विधायक ने सामने आकर आरोपों को नकारा है. हालांकि पूर्णिया पुलिस की मानें तो विधायक जी मुश्किल में हैं. उनपर वारंंट निकलवाने की प्रक्रिया को पुलिस ने शुरू कर दिया है. इस मामले में आरजेडी विधायक को नामजद किया गया है.
ये है आरोप : पूर्णिया के बायसी विधानसभा से राजद विधायक रुकमुद्दीन पर जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष ने मारपीट, पैर-हाथ तोड़ने और पेशाब पिलाने के गंभीर आरोप में फंसते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि विधायक ने उसे अपने घर बुलाकर रूम में बंद किया और उसके साथ बर्बरता की. पीड़ित के मुताबिक, विधायक से उसने पानी का पीने मांगा तो पेशाब पिलाया गया. इस घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुआ और उसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है.
आरजेडी विधायक रुकमुद्दीन की सफाई : विधायक रुकमुद्दीन ने आरोपों को निराधार बताया है. कहा कि यह सब एक साजिश का हिस्सा है. उनका कहना था कि जिस समय यह घटना होने का दावा किया गया है, वह वहां मौजूद नहीं थे, तो ऐसे में वह उसे कैसे पीट सकते हैं? विधायक ने यह भी स्वीकार किया कि यह मारपीट की घटना दो पक्षों के बीच हुई थी और दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए थे. उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
''जो जेडीयू के तथाकथित नेता हैं उन्होंने पाइपलाइन की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. मैने इसके लिए आलाधिकारियों को अप्लीकेशन दिया था. उसी डिप्रेशन में उन्होंने मेरे उपर मेरी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए ये सब प्रयास किया है. दूसरे पक्ष को तथाकथित जेडीयू नेता ने जो मारा है उसमें उसका भी दांत टूटा है और वो चोटिल हुआ है. मुझे घटना के 2 घंटे बाद सूचना मिली तो मैने स्थानीय थानाध्यक्ष और एसडीपीओ को जानकारी दी. कई मामले में वो जेल भी जा चुका है.''- रुकमुद्दीन, विधायक, आरजेडी
दो पक्षों में मारपीट की बात कबूली : आरोपी विधायक ने सफाई दी और कहा कि वारदात वाले समय पर मैं वहां पर नहीं था. तो मैं कैसे मारपीट कर सकता हूं. रही बात पेशाब पिलाने वाली तो ये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. वहां पर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. दूसरे पक्ष का भी दांत टूटा था. ये लोकल इशू पर लड़ाई हुई है. सत्ता पक्ष के लोग मेरा नाम डालकर फंसा रहे हैं. मैं पुलिस से जांच की मांग करता हूं.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक : पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पीड़ित के लिखित बयान पर विधायक रुकमुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि विधायक ने काउंटर केस किया है, लेकिन प्राथमिक रूप से पीड़ित के द्वारा दर्ज किए गए मामले पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आएगी, और यह देखना होगा कि आगे की कार्रवाई में क्या नतीजे निकलते हैं?
"मारपीट का मामला सामने आया है. जांच में पता चला है कि उसका अपहरण करके उसके साथ मारपीट की गई है. पुलिस ने विधायक रुकमुद्दीन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. उनके खिलाफ वारंट निकलवाने की प्रक्रिया की जा रही है."- कार्तिकेय शर्मा, एसपी, पूर्णिया
ये भी पढ़ें-