ETV Bharat / state

'ट्रेन में रिजर्वेशन फिर भी नहीं जा पाएंगे कुंभ' पटना में पुलिस ने यात्रियों को ट्रेन से उतारा - MAHA KUMBH 2025

महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही, लेकिन श्रद्धालु रिजर्वेशन होने के बावजूद नहीं जा पा रहे. पुलिस जबरन ट्रेन से उतार रही.

Maha Kumbh 2025
दानापुर स्टेशन पर यात्रियों का हाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2025, 10:55 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 1:35 PM IST

पटना: "दो महीने पहले कुंभ जाने के लिए रिजर्वेशन कराया था. ट्रेन में बिलकुल जगह नहीं है. अकेला रहता तो किसी तरह चला जाता, लेकिन परिवार और बच्चा के साथ कैसे जाते. पैर रखने की जगह नहीं है. ट्रेन छूट गयी."

हाजीपुर से ट्रेन पकड़ने दानापुर आए विवेक सिंह को कुंभ नहीं जाने का मलाल है. मीडिया से बात करते हुए रेलवे के प्रति नाराजगी साफ झलक रही थी. विकेक सिंह ने बताया कि रिजर्वेशन होने के बावजूद ट्रेन में नहीं चढ़ पाए.

दानापुर स्टेशन पर यात्रियों का हाल (ETV Bharat)

दरअसल, रेलवे के द्वारा महाकुंभ को लेकर बिहार के कई स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है, लेकिन ट्रेन में इतनी भीड़ है कि किसी को जगह मिल रही तो किसी को नहीं. जो ट्रेन में चढ़ रहे हैं वह भेड़ बकरी की तरह जा रहे हैं. यानि ट्रेन में चढ़ने वाले और नहीं चढ़ने वाले दोनों को अफसोस होता है.

खिड़की के बाहर से धक्का-मुक्की: 18 फरवरी की शाम दानापुर स्टेशन से दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन खुल रही थी. ट्रेन में चढ़ने के लिए लोग मारा-मारी कर रहे थे. कुछ यात्री गेट नहीं खुलने के कारण आक्रोशित हो रहे थे. कुछ खिड़की से ही बोगी में घूसने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए खिड़की के बाहर से ही अंदर बैठे यात्रियों से धक्का मुक्की भी कर रहे थे.

कुंभ नहीं जाने का मलाल: मंगलवार की शाम तो कई यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया. इसमें ऐसे भी यात्री शामिल हैं, जिनका रिजर्वेशन हो चुका है, लेकिन उन्हें ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया या फिर नहीं चढ़ पाए. इसी में हाजीपुर के विवेक सिंह भी हैं, जिनकी भीड़ के कारण ट्रेन छूट गयी. अब पूरा परिवार दानापुर स्टेशन पर निराश होकर खड़े थे.

ट्रेन से उतारा: मंगलवार की शाम दानापुर स्टेशन पर कुछ महिला यात्री पुलिस से बहस भी करते नजर आयी. महिलाएं कहती हैं कि "मेरा रिजर्वेशन हो चुका है तो मुझें क्यों नहीं चढ़ने दिया जा रहा है?" इसपर मौजूद पुलिसकर्मी कहते हैं कि "भीड़ बहुत है, कैसे ट्रेन के अंदर जाइयेगा? और भी ट्रेन आएगी, उससे चले जाइयेगा." लेकिन समस्या है कि किसी भी ट्रेन में भीड़ कम नहीं है. महिलाएं इसका विरोध भी करती है. कहती है "मेरा पैसा लगा है, इसके बावजूद नहीं जाने दिया जा रहा है."

Maha Kumbh 2025
दानापुर स्टेशन पर यात्रियों का हाल (ETV Bharat)

बिना टिकट वालों की भीड़ ज्यादा: मंगलवार की शाम दानापुर से खुलने वाली ट्रेनों में यही स्थिति रही. जेनरल और स्लीपर तो दूर एसी बॉगी में लोग जबरन कब्जा जमाए हुए थे. इसमें ज्यादा यात्री बिना टिकट लिए ही सफर कर रहे थे. रेलवे पुलिस पदाधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है. लेकिन भीड़ इतनी है कि चेक करना भी मुश्किल है.

एसी बोगी में कब्जा: दानापुर आरपीएफ कमांडेंट कुमार पांडा कहते हैं कि बड़े पैमाने पर बिना टिकट के लोग यात्रा कर रहे हैं. इस कारण रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है. एसी बोगी में भी बिना टिकट वाले पैसेंजर घूस जा रहे हैं. इससे कई समस्या होने लगती है.

"यात्रियों से अपील है कि रिजर्वेशन कराएं और यात्रा करें. रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त बल मंगाए जा रहे हैं ताकि इन लोगों को सही से ट्रेन में चढ़ाया जाए. बिना टिकट वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." -कुमार पांडा, कमांडेंट, दानापुर आरपीएफ

ये भी पढ़ें:

पटना: "दो महीने पहले कुंभ जाने के लिए रिजर्वेशन कराया था. ट्रेन में बिलकुल जगह नहीं है. अकेला रहता तो किसी तरह चला जाता, लेकिन परिवार और बच्चा के साथ कैसे जाते. पैर रखने की जगह नहीं है. ट्रेन छूट गयी."

हाजीपुर से ट्रेन पकड़ने दानापुर आए विवेक सिंह को कुंभ नहीं जाने का मलाल है. मीडिया से बात करते हुए रेलवे के प्रति नाराजगी साफ झलक रही थी. विकेक सिंह ने बताया कि रिजर्वेशन होने के बावजूद ट्रेन में नहीं चढ़ पाए.

दानापुर स्टेशन पर यात्रियों का हाल (ETV Bharat)

दरअसल, रेलवे के द्वारा महाकुंभ को लेकर बिहार के कई स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है, लेकिन ट्रेन में इतनी भीड़ है कि किसी को जगह मिल रही तो किसी को नहीं. जो ट्रेन में चढ़ रहे हैं वह भेड़ बकरी की तरह जा रहे हैं. यानि ट्रेन में चढ़ने वाले और नहीं चढ़ने वाले दोनों को अफसोस होता है.

खिड़की के बाहर से धक्का-मुक्की: 18 फरवरी की शाम दानापुर स्टेशन से दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन खुल रही थी. ट्रेन में चढ़ने के लिए लोग मारा-मारी कर रहे थे. कुछ यात्री गेट नहीं खुलने के कारण आक्रोशित हो रहे थे. कुछ खिड़की से ही बोगी में घूसने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए खिड़की के बाहर से ही अंदर बैठे यात्रियों से धक्का मुक्की भी कर रहे थे.

कुंभ नहीं जाने का मलाल: मंगलवार की शाम तो कई यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया. इसमें ऐसे भी यात्री शामिल हैं, जिनका रिजर्वेशन हो चुका है, लेकिन उन्हें ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया या फिर नहीं चढ़ पाए. इसी में हाजीपुर के विवेक सिंह भी हैं, जिनकी भीड़ के कारण ट्रेन छूट गयी. अब पूरा परिवार दानापुर स्टेशन पर निराश होकर खड़े थे.

ट्रेन से उतारा: मंगलवार की शाम दानापुर स्टेशन पर कुछ महिला यात्री पुलिस से बहस भी करते नजर आयी. महिलाएं कहती हैं कि "मेरा रिजर्वेशन हो चुका है तो मुझें क्यों नहीं चढ़ने दिया जा रहा है?" इसपर मौजूद पुलिसकर्मी कहते हैं कि "भीड़ बहुत है, कैसे ट्रेन के अंदर जाइयेगा? और भी ट्रेन आएगी, उससे चले जाइयेगा." लेकिन समस्या है कि किसी भी ट्रेन में भीड़ कम नहीं है. महिलाएं इसका विरोध भी करती है. कहती है "मेरा पैसा लगा है, इसके बावजूद नहीं जाने दिया जा रहा है."

Maha Kumbh 2025
दानापुर स्टेशन पर यात्रियों का हाल (ETV Bharat)

बिना टिकट वालों की भीड़ ज्यादा: मंगलवार की शाम दानापुर से खुलने वाली ट्रेनों में यही स्थिति रही. जेनरल और स्लीपर तो दूर एसी बॉगी में लोग जबरन कब्जा जमाए हुए थे. इसमें ज्यादा यात्री बिना टिकट लिए ही सफर कर रहे थे. रेलवे पुलिस पदाधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है. लेकिन भीड़ इतनी है कि चेक करना भी मुश्किल है.

एसी बोगी में कब्जा: दानापुर आरपीएफ कमांडेंट कुमार पांडा कहते हैं कि बड़े पैमाने पर बिना टिकट के लोग यात्रा कर रहे हैं. इस कारण रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है. एसी बोगी में भी बिना टिकट वाले पैसेंजर घूस जा रहे हैं. इससे कई समस्या होने लगती है.

"यात्रियों से अपील है कि रिजर्वेशन कराएं और यात्रा करें. रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त बल मंगाए जा रहे हैं ताकि इन लोगों को सही से ट्रेन में चढ़ाया जाए. बिना टिकट वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." -कुमार पांडा, कमांडेंट, दानापुर आरपीएफ

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 19, 2025, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.