भागलपुर: सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कोरोना मरीज के कारण हॉटस्पॉट बने सिकंदरपुर और मायागंज इलाके का निरीक्षण किया. इस दौरान सीटी एसपी ने ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अफसरों को सख्ती का निर्देश दिया.
लगाई गई बैरिकेडिंग
बता दें कि कोरोना मरीज मिलने के बाद गुड़हट्टा चौक, सिकंदरपुर पानी टंकी और मिरजानहाट शीतला मंदिर चौक के चारों ओर बैरिकेडिंग लगा दिया गया है. वहीं, कचहरी के पास दक्षिणी भाग से आने वाली सड़क को पूरी तरह सील कर दिया गया है. बबरगंज इलाके में करीब 23, मोजाहिदपुर और इशाकचक से जुड़े इलाके में करीब 48 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है.
कई गई पुलिस की तैनाती
मोहल्ले को जोड़ने वाली 71 सड़कों और गलियों को ब्लॉक कर दिया गया. इसमें 27 स्थानों पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. सभी स्थानों पर दंडाधारी पुलिस की तैनाती कर दी गई है. मोहल्ले से किसी को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. शहर में कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद सदर एसडीओ ने15 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की और 47 स्थानों पर केवल पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है.
लोगों से घरों में रहने की अपील
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि जिस तरह से भागलपुर के लोगों ने अब तक लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी पूजा और त्योहार अपने अपने घरों में मनाए हैं, उसी तरह धैर्य का परिचय देते हुए लोग आगे भी अपने अपने घरों पर रहकर ही पूजा-पाठ और नमाज अदा करेंगे और वैश्विक महामारी कोरोनावायरस पर विजय पाएंगे.
चौराहों पर जांच और चेकिंग सख्त
वहीं, शीतला स्थान के पास सरकारी राहत बांट रहे स्वयंसेवक और स्वास्थ्यकर्मियों को भी रोका जा रहा था. महिला स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल के पास ही रहने के लिए कहा गया. तैनात पुलिस अधिकारी का कहना था कि कुछ जरूरी सेवा से जुड़े व्यक्ति को छोड़कर किसी को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं है. चौराहों पर जांच और चेकिंग सख्त कर दी गई है.