CM नीतीश को गद्दी से हटाए बगैर सम्राट चौधरी ने क्यों उतारा मुरेठा, जानें इनसाइट स्टोरी - Samrat Choudhary Removed Turban - SAMRAT CHOUDHARY REMOVED TURBAN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 3, 2024, 2:31 PM IST
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सत्ता से बेदखल करने की कसम खाने वाले बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को अपना मुरेठा उतार लिया. करीब 22 महीने बाद उन्होंने अयोध्या में जाकर भगवान राम के चरणों में अपनी पकड़ी रख दी. उन्होंने उससे पहले मुंडन कराया और फिर सरयू नदी में डुबकी लगा ली. याद दिलाएं कि सितंबर 2022 में उन्होंने नीतीश को सीएम की गद्दी से हटाने का संकल्प लिया था लेकिन जब जनवरी 2024 में नीतीश बीजेपी के साथ आ गए तो उस कसम का कोई मतलब नहीं रह गया था. लिहाजा उन्होंने अधूरे संकल्प को अधूरे मन से सरयू नदी में बहा दिया.
ये भी पढ़ें:
'रघुकुल रीत भूल गए' सम्राट चौधरी के मुंडन और पगड़ी उतारने पर आरजेडी का तंज - Samrat Choudhary