नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 साल के बाद भाजपा सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में 70 सीटों में भाजपा ने 48 सीट पर जीत का परचम लहराया. वहीं आप को महज 22 सीटों पर विजय मिली. इसी बीच दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने कवायद शुरू कर दी है.
इसी कड़ी में दिल्ली में सरकार गठन को लेकर गृहमंत्री अमित आवास पर बैठक हुई. इस दौरान जेपी नड्डा के अलावा बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी उपस्थित थे. बताया जाता है कि इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री के नामों को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
VIDEO | Delhi: Union Minister and BJP National President JP Nadda (@JPNadda) reaches Union Home Minister Amit Shah's (@AmitShah) residence.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/h29mpTgCaY
दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष सचदेवा करेंगे विधायकों से मुलाकात
आईएएनएस के मुताबिक, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रविवार शाम सभी विजयी विधायकों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके द्वारा सभी को बधाई दिए जाने के साथ ही सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले चुनावी परिणाम आने के बाद शनिवार शाम को भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के अलावा जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई थी.
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से भारत लौटने के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जा सकती है. पीएम मोदी 14 फरवरी की रात को स्वदेश वापस लौटेंगे. इसके बाद ही दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. शपथ ग्रहण में एनडीए के नेताओं के शामिल होने की आशा है. इसके अलावा सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री आतिशी ने इस्तीफा सौंपा
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आप की हार के एक दिन बाद रविवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अधिकारियों के मुताबिक आतिशी ने राज निवास में उपराज्यपाल सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा. हालांकि आप को भले ही करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन आतिशी कालकाजी सीट से विजयी होने में सफल रहीं.
ये भी पढ़ें- परवेश वर्मा- विजेंद्र गुप्ता या कोई और, कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? बांसुरी स्वराज भी रेस में