ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन, जम्मू कश्मीर टीम को किया जाएगा सम्मानित - RANJI TROPHY 2025

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन अपनी रणजी ट्रॉफी टीम को शुक्रवार, 13 फरवरी को सम्मानित करने का फैसला किया है.

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम (Shashi Tharoor X handle)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 13, 2025, 7:44 PM IST

जम्मू-कश्मीर: रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए जम्मू कश्मीर पुरुष सीनियर टीम को शुक्रवार को जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) द्वारा सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह सुबह 11 बजे जेकेसीए ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा. बता दें कि जम्मू कश्मीर की टीम को क्वार्टर फाइनल में केरल से 1 रन की लीड की वजह से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि उन्होंने मुंबई जैसी टीम को हराया है, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय टीम के सात खिलाड़ी खेल रहे थे.

जम्मू कश्मीर टीम को किया जाएगा सम्मानित

ईटीवी भारत से बात करते हुए, जेकेसीए के सदस्य सुनील सेठी ने कहा कि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए समारोह आयोजित किया जाएगा. सेठी ने कहा, 'उन्होंने मुंबई जैसी टीम को हराया है, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय टीम के सात खिलाड़ी खेल रहे थे. हालांकि वे सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन शायद अगले साल वे इसमें जगह बना लें.'

जम्मू कश्मीर को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा

जम्मू कश्मीर को क्वार्टर फाइनल मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर हार का सामना करना पड़ा, मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था लेकिन केरल रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अंतिम दौर में पहुंच गया. जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 280 रन बनाए, जबकि केरल ने मामूली बढ़त हासिल करते हुए 281 रन बनाए. जलज सक्सेना और सलमान निजार ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें निजार ने नाबाद 112 रन बनाए.

दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर ने पारस डोगरा के 132 रनों की बदौलत 399/9 पर पारी घोषित की. 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल ने अपनी दूसरी पारी में 295/6 रन बनाकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.

जम्मू-कश्मीर ने बड़ौदा और मुंबई जैसी टीम को हराया

क्वार्टर फाइनल खेलने से पहले जम्मू-कश्मीर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा को हराया था और उससे पहले टीम ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रही थी. आकिब नबी, उमर नजीर, युद्धवीर सिंह, आबिद मुश्ताक, कनहया वाधवान और शुभम जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम का नेतृत्व पारस डोगरा ने किया.

ये भी पढ़ें

एक रन ने तोड़ा जम्मू-कश्मीर का सपना, मैच ड्रॉ फिर भी केरल को मिल गया सेमीफाइनल का टिकट

जम्मू-कश्मीर: रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए जम्मू कश्मीर पुरुष सीनियर टीम को शुक्रवार को जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) द्वारा सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह सुबह 11 बजे जेकेसीए ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा. बता दें कि जम्मू कश्मीर की टीम को क्वार्टर फाइनल में केरल से 1 रन की लीड की वजह से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि उन्होंने मुंबई जैसी टीम को हराया है, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय टीम के सात खिलाड़ी खेल रहे थे.

जम्मू कश्मीर टीम को किया जाएगा सम्मानित

ईटीवी भारत से बात करते हुए, जेकेसीए के सदस्य सुनील सेठी ने कहा कि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए समारोह आयोजित किया जाएगा. सेठी ने कहा, 'उन्होंने मुंबई जैसी टीम को हराया है, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय टीम के सात खिलाड़ी खेल रहे थे. हालांकि वे सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन शायद अगले साल वे इसमें जगह बना लें.'

जम्मू कश्मीर को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा

जम्मू कश्मीर को क्वार्टर फाइनल मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर हार का सामना करना पड़ा, मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था लेकिन केरल रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अंतिम दौर में पहुंच गया. जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 280 रन बनाए, जबकि केरल ने मामूली बढ़त हासिल करते हुए 281 रन बनाए. जलज सक्सेना और सलमान निजार ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें निजार ने नाबाद 112 रन बनाए.

दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर ने पारस डोगरा के 132 रनों की बदौलत 399/9 पर पारी घोषित की. 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल ने अपनी दूसरी पारी में 295/6 रन बनाकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.

जम्मू-कश्मीर ने बड़ौदा और मुंबई जैसी टीम को हराया

क्वार्टर फाइनल खेलने से पहले जम्मू-कश्मीर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा को हराया था और उससे पहले टीम ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रही थी. आकिब नबी, उमर नजीर, युद्धवीर सिंह, आबिद मुश्ताक, कनहया वाधवान और शुभम जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम का नेतृत्व पारस डोगरा ने किया.

ये भी पढ़ें

एक रन ने तोड़ा जम्मू-कश्मीर का सपना, मैच ड्रॉ फिर भी केरल को मिल गया सेमीफाइनल का टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.