जम्मू-कश्मीर: रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए जम्मू कश्मीर पुरुष सीनियर टीम को शुक्रवार को जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) द्वारा सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह सुबह 11 बजे जेकेसीए ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा. बता दें कि जम्मू कश्मीर की टीम को क्वार्टर फाइनल में केरल से 1 रन की लीड की वजह से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि उन्होंने मुंबई जैसी टीम को हराया है, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय टीम के सात खिलाड़ी खेल रहे थे.
जम्मू कश्मीर टीम को किया जाएगा सम्मानित
ईटीवी भारत से बात करते हुए, जेकेसीए के सदस्य सुनील सेठी ने कहा कि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए समारोह आयोजित किया जाएगा. सेठी ने कहा, 'उन्होंने मुंबई जैसी टीम को हराया है, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय टीम के सात खिलाड़ी खेल रहे थे. हालांकि वे सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन शायद अगले साल वे इसमें जगह बना लें.'
Ranji Trophy 2024-25 Quarter-Final 🏆 | Quarter-Final at MCA International Stadium, Pune 🏏
— Maharashtra Cricket Association (@MahaCricket) February 12, 2025
At match ends in a draw, but Kerala qualifies with a crucial first-innings lead! 👏🔥
A hard-fought battle, but Kerala moves ahead! 🚀 #RanjiTrophy #QuarterFinal #JammuKashmirvsKerala… pic.twitter.com/YTkQUXyq1c
जम्मू कश्मीर को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा
जम्मू कश्मीर को क्वार्टर फाइनल मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर हार का सामना करना पड़ा, मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था लेकिन केरल रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अंतिम दौर में पहुंच गया. जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 280 रन बनाए, जबकि केरल ने मामूली बढ़त हासिल करते हुए 281 रन बनाए. जलज सक्सेना और सलमान निजार ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें निजार ने नाबाद 112 रन बनाए.
दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर ने पारस डोगरा के 132 रनों की बदौलत 399/9 पर पारी घोषित की. 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल ने अपनी दूसरी पारी में 295/6 रन बनाकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.
जम्मू-कश्मीर ने बड़ौदा और मुंबई जैसी टीम को हराया
क्वार्टर फाइनल खेलने से पहले जम्मू-कश्मीर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा को हराया था और उससे पहले टीम ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रही थी. आकिब नबी, उमर नजीर, युद्धवीर सिंह, आबिद मुश्ताक, कनहया वाधवान और शुभम जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम का नेतृत्व पारस डोगरा ने किया.