नई दिल्ली : कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 17-18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को दी.
बयान में कहा गया है कि अमीर के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा. यह उनकी दूसरी भारत यात्रा होगी, इससे पहले उनकी पहली यात्रा मार्च 2015 में हुई थी.
बता दें कि18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में अमीर का औपचारिक स्वागत किया जाएगा. अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चर्चा करेंगे, जो उनके सम्मान में भोज का आयोजन भी करेंगी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
भारत और कतर के बीच मैत्री, विश्वास और पारस्परिक सम्मान के गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं. इस वर्ष की शुरुआत में, विदेश मंत्री एस जयशंकर 2025 की अपनी पहली कूटनीतिक यात्रा के लिए दोहा गए थे, जहां उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से मुलाकात की थी.
बैठक के बाद एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा, "मैं आज दोहा में पीएम और एफएम मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मिलकर प्रसन्न हूं. यह 2025 में मेरी पहली कूटनीतिक मुलाकात है. हम अपने द्विपक्षीय सहयोग की एक उपयोगी समीक्षा करेंगे और हाल के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर व्यापक चर्चा करेंगे."
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित दोनों देशों के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं. इसके अलावा, विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कतर में रहने वाला भारतीय समुदाय कतर का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है और कतर की प्रगति और विकास में इसके सकारात्मक योगदान की सराहना की जाती है. अमीर की यात्रा हमारी बढ़ती बहुमुखी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी दौरा समाप्त कर दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी