ETV Bharat / sports

PAK vs NZ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, फ्री में कहां देख सकेंगे मुकाबला, किस टीम का पलड़ा भारी ? - PAK VS NZ LIVE STREAMING

PAK vs NZ Live streaming: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड कराची में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में आमने-सामने होंगे.

मोहम्मद रिजवान और मिशेल सेंटनर
मोहम्मद रिजवान और मिशेल सेंटनर (AP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 19, 2025, 10:13 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 11:27 AM IST

नई दिल्ली: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी. पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथ मे है जबकि न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई मिशेल सेंटनर कर रहे है. दोनो कप्तानों का यह पहला आईसीसी इवेंट है. जहां वो अपनी कप्तानी का भी प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे.

28 साल बाद पाकिस्तान मे ICC टूर्नामेंट आयोजित
1996 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. इसके अलावा ICC चैंपियंस ट्रॉफी की आठ साल के अंतराल के बाद वापसी हो रही है, और 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद पहली बार पाकिस्तान की धरती पर कई टीमें ICC इवेंट में भाग ले रही हैं.

पाकिस्तान की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है
मेजबान होने के नाते मोहम्मद रिजवान की टीम को हमेशा घरेलू लाभ मिलता है. लेकिन हाल ही में खेली गई ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है, उन्होंने 2017 के टूर्नामेंट में भारत को हराकर पहली बार चैंपियन बना था. पाकिस्तान की टीम में सैम अय्यूब को छोड़कर तमाम खिलाड़ी मौजूद हैं.

वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी पाकिस्तान पर अपनी बढ़त को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. हालांकि, न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाज बेन सियर्स और लॉकी फर्ग्यूसन की कमी खलेगी, जो चोटों के कारण आखिरी समय में बाहर हो गए थे. जैकब डफी और काइल जैमीसन को उनकी जगह पर शामिल किया गया है.

PAK vs NZ हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 118 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान ने 61 और न्यूजीलैंड ने 53 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 1 मैच टाई और 3 मैचों का नतीजा नहीं आया.

चैंपियंस ट्रॉफी में PAK vs NZ हेड टू हेड
चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक आठ सीजन हो चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों सिर्फ तीन बार आमने सामने होई हैं और तीनों मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में PAK vs NZ कब और कहां खेला जाएगा?
PAK vs NZ का मैच बुधवार, 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय: दोपहर 2:00 बजे है.

PAK vs NZ की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का लाइव टेलीकास्ट 'स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क' पर और लाइव स्ट्रीमिंग जिओहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर फ्री में उपलब्ध होगी.

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के स्क्वाड

पाकिस्तान की टीमें:
फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, सऊद शकील

न्यूजीलैंड की टीमें:
विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के, जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगी टक्कर, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड के साथ जानें संभावित प्लेइंग

नई दिल्ली: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी. पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथ मे है जबकि न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई मिशेल सेंटनर कर रहे है. दोनो कप्तानों का यह पहला आईसीसी इवेंट है. जहां वो अपनी कप्तानी का भी प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे.

28 साल बाद पाकिस्तान मे ICC टूर्नामेंट आयोजित
1996 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. इसके अलावा ICC चैंपियंस ट्रॉफी की आठ साल के अंतराल के बाद वापसी हो रही है, और 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद पहली बार पाकिस्तान की धरती पर कई टीमें ICC इवेंट में भाग ले रही हैं.

पाकिस्तान की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है
मेजबान होने के नाते मोहम्मद रिजवान की टीम को हमेशा घरेलू लाभ मिलता है. लेकिन हाल ही में खेली गई ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है, उन्होंने 2017 के टूर्नामेंट में भारत को हराकर पहली बार चैंपियन बना था. पाकिस्तान की टीम में सैम अय्यूब को छोड़कर तमाम खिलाड़ी मौजूद हैं.

वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी पाकिस्तान पर अपनी बढ़त को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. हालांकि, न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाज बेन सियर्स और लॉकी फर्ग्यूसन की कमी खलेगी, जो चोटों के कारण आखिरी समय में बाहर हो गए थे. जैकब डफी और काइल जैमीसन को उनकी जगह पर शामिल किया गया है.

PAK vs NZ हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 118 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान ने 61 और न्यूजीलैंड ने 53 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 1 मैच टाई और 3 मैचों का नतीजा नहीं आया.

चैंपियंस ट्रॉफी में PAK vs NZ हेड टू हेड
चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक आठ सीजन हो चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों सिर्फ तीन बार आमने सामने होई हैं और तीनों मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में PAK vs NZ कब और कहां खेला जाएगा?
PAK vs NZ का मैच बुधवार, 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय: दोपहर 2:00 बजे है.

PAK vs NZ की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का लाइव टेलीकास्ट 'स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क' पर और लाइव स्ट्रीमिंग जिओहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर फ्री में उपलब्ध होगी.

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के स्क्वाड

पाकिस्तान की टीमें:
फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, सऊद शकील

न्यूजीलैंड की टीमें:
विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के, जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगी टक्कर, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड के साथ जानें संभावित प्लेइंग

Last Updated : Feb 19, 2025, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.