हैदराबाद: 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. वेलेंटाइन डे वीक की शुरुआत यानी 7 फरवरी को यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे इसकी ओरिजिनल रिलीज की तुलना में दोगुना प्यार मिला है. फिल्म के कलाकार और क्रू इस नई सफलता से बेहद खुश हैं. वहीं, फैंस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वे जानने के लिए एक्साइडेट हैं कि क्या सनम तेरी 2 में हर्षवर्धन के साथ मावरा होकेन फिर नजर आएंगी या फिर उनकी जगह कोई और हीरोइन लेगी?
'सनम तेरी कसम 2' पर बोले डायरेक्टर
हाल ही के एक इंटरव्यू में 'सनम तेरी कसम' के डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राव ने फिल्म के सीक्वल पर चर्चा की. इंटरव्यू में दोनों को एक फैंस के कुछ सजेशन शेयर किए जाते हैं और कहते हैं, 'फैंस रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि पार्ट 2 में हर्षवर्धन और श्रद्धा कपूर को ले लो.'
इस पर राधिका राव कहती हैं, 'श्रद्धा को प्लीज टैग कर दो'. इसके बाद डायरेक्ट विनय सप्रू इस पर जवाब देते हुए कहते हैं, 'सभी लोग ये नोट कर लें सनम तेरी कसम 2 में श्रद्धा कपूर, प्लीज उन्हें ये टैग करो.'
सलमान खान को लेकर फैन का एक सवाल रखा जाता है. सवाल है, 'सनम तेरी कसम 2 में प्लीज सलमान खान को मत लेना'. इस पर दोनों डायरेक्टर कहते हैं, 'ये सवाल तो हम कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे. सलमान सर की ऐसी बाते करना ही गलत है. हमारा ऑफिस, हमारा वजूद, हमारा सबकुछ उनकी वजह से है, फिल्ममेकर के तौर पर मुझे ये सवाल बिल्कुल पसंद नहीं आया है और मुझे ये सवाल सुनना भी नहीं है. मैं यहां हूं तो सिर्फ उनकी वजह से. सलमान सर के बारे में हम कुछ सुन ही नहीं सकते हैं.'
'सनम तेरी कसम 2' पर मावरा का रिएक्शन
कुछ दिनों पहले मावरा होकेन ने एक इंटरव्यू में 'सनम तेरी कसम 2' के बारे में जिक्र किया था. इस दौरान उन्होंने कास्टिंग के बारे में भी बात की. मावरा ने कहा, अगर मेरे लिए इसका हिस्सा बनना संभव है, तो मैं जरूर चाहूंगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता है, तो भी कोई बुरा नहीं है.'
वहीं, एक पुराने इंटरव्यू में दोनों डायरेक्टर ने पुष्टि की कि सीक्वल के अधिकांश गाने लगभग पूरे हो चुके हैं, जिससे फैंस को भरोसा हो गया कि इस प्रोजेक्ट पर मेकर्स काम कर रहे हैं. अब फैंस इंदर की आगे की कहानी देखने के लिए काफी एक्साइडेट हैं.