नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड इस समय कटक के बाराबती स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेल रही है. जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में 2 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं. इस मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का एक धांसू बल्लेबाज चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गया है.
इंग्लैंड ने भारत के लिए बनाया चक्रव्यू
इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जैकब बेथेल चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें नागपुर में खेले गए पहले वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जिसके बाद सीरीज के बाकी दोनों मैचों से बाहर होना पड़ गया है. अब बेथेल के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड की टीम में तीसरे वनडे मैच के लिए धाकड़ बल्लेबाज टॉम बैंटन को जोड़ा गया है.
Welcome, Bants! 👋
— England Cricket (@englandcricket) February 9, 2025
Tom Banton called up as cover for the 3rd ODI against India in Ahmedabad.
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket
आपको बता दें कि, टॉम बैंटन को 2020 में इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका मिला था. उसके बाद पहली बार इंग्लैंड की वनडे टीम में उन्हें वापस बुलाया गया है. अब वह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. इसके बाद इंग्लैंड की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा लेना है. ऐसे में वह इस टूर्नामेंट में भी नजर आ सकते हैं.
जैकब बेथेल की चोट पर सोमवार को होगा फैसला
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार यानी 12 फरवरी को अहमदाबाद होने वाले तीसरे वनडे के लिए समरसेट के बल्लेबाज टॉम बैंटन को कवर के तौर पर बुलाया है, इसका ऐलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिया है. वारविकशायर के बल्लेबाजी ऑलराउंडर जैकब बेथेल की चोट का आकलन सोमवार को टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर किया जाएगा.
His 7th international fifty 🏏
— England Cricket (@englandcricket) February 6, 2025
Batted, Jacob! 👏
Match Centre: https://t.co/mjJ55wZD0F
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/aGgFAHd8ET
जानिए टॉम बैंटन कब आएंगे भारत
टॉम बैंटन ने आखिरी बार अगस्त 2020 में इंग्लैंड के लिए वनडे खेला था. वह इन दिनों टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं. वह वर्तमान में यूएई ILT20 प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जहां उन्होंने 11 पारियों में 54.77 की औसत से 493 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. वह अगले सप्ताह भारत आने वाले हैं.