ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर 19 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा - SL VS AUS 2ND TEST

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर श्रीलंकाई टीम पर 2-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया. पढे़ं पूरी खबर.

australia cricket team
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 9, 2025, 3:00 PM IST

गॉल (श्रीलंका) : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में अपना दबदबा कायम रखा और सीरीज के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद श्रीलंका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की. मैच में जीत दर्ज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 75 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने सिर्फ 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल बाद एशिया में किया टेस्ट क्लीन स्वीप
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 2-0 से क्लीप ऐतिहासिक है. क्योंकि 2006 के बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने एशिया में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप दर्ज की है. एशिया में टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का आखिरी क्लीन स्वीप 19 साल पहले दो मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ था.

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में 14 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज
इससे जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2011 में श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती थी, जब उन्होंने मेजबान टीम को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था. उन्होंने 2016 और 2022 के दौरों में अगले 5 मैचों में से 4 मैच गंवाए. 2016 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2022 की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी.

कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट का हाल ?
दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दिनेश चांदीमल (74) और कुसल मेंडिस (नाबाद 85) के अर्धशतकों के बावजूद श्रीलंका केवल 257 रन ही बना सका. मिशेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (131) और एलेक्स कैरी (156) के शतकों की मदद से 414 रन बनाकर अपनी जीत की नींव रखी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रनों की बढ़त हासिल की.

श्रीलंकाई बल्लेबाज दूसरी पारी में भी प्रभावशाली स्कोर नहीं बना पाए और उनकी पारी 231 पर समाप्त हो गई. कुहनेमैन और लियोन ने 4-4 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने 75 रनों के लक्ष्य को आसानी से एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से एक ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की.

ये भी पढे़ं :-

गॉल (श्रीलंका) : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में अपना दबदबा कायम रखा और सीरीज के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद श्रीलंका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की. मैच में जीत दर्ज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 75 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने सिर्फ 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल बाद एशिया में किया टेस्ट क्लीन स्वीप
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 2-0 से क्लीप ऐतिहासिक है. क्योंकि 2006 के बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने एशिया में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप दर्ज की है. एशिया में टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का आखिरी क्लीन स्वीप 19 साल पहले दो मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ था.

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में 14 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज
इससे जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2011 में श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती थी, जब उन्होंने मेजबान टीम को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था. उन्होंने 2016 और 2022 के दौरों में अगले 5 मैचों में से 4 मैच गंवाए. 2016 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2022 की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी.

कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट का हाल ?
दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दिनेश चांदीमल (74) और कुसल मेंडिस (नाबाद 85) के अर्धशतकों के बावजूद श्रीलंका केवल 257 रन ही बना सका. मिशेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (131) और एलेक्स कैरी (156) के शतकों की मदद से 414 रन बनाकर अपनी जीत की नींव रखी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रनों की बढ़त हासिल की.

श्रीलंकाई बल्लेबाज दूसरी पारी में भी प्रभावशाली स्कोर नहीं बना पाए और उनकी पारी 231 पर समाप्त हो गई. कुहनेमैन और लियोन ने 4-4 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने 75 रनों के लक्ष्य को आसानी से एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से एक ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.