अगर लोन चाहिए तो यहां पहुंचे, मेरठ में 7 सितंबर को लगेगा लोन मेला - LOAN MELA MEERUT - LOAN MELA MEERUT
मेरठ में पहली बार वृहद स्तर पर लोन मेला का आयोजन होने जा रहा है. इस ऋण मेले में एक ही छत के नीचे जिले के तमाम बैंक होंगे. किसी भी योजना के बारे में लोन लेने के लिए जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी. आईए जानते हैं और भी महत्वपूर्ण जानकारी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 6, 2024, 5:48 PM IST
|Updated : Sep 6, 2024, 8:13 PM IST
मेरठः जिले के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहली बार लोन मेले का आयोजन शनिवार यानी 7 सितंबरको किया जा रहा है. यहां विभिन्न स्कीम में लोन देने के लिए 12 बैंक मौजूद रहेंगे. सांसद अरुण गोविल ने बीते दिनों निर्देश दिए थे कि जिले में ऐसे लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन दिया जाए, जो कुछ करना चाहते हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी दीपक मीणा और जिले के लीड बैंक मैनेजर ने योजना बनाई और अब मेरठ में पहली बार एक वृहद्ध स्तर पर ऋण मेले का आयोजन शनिवार को होने जा रहा है.
मेरठ के एलडीएम एसके मजूमदार ने ईटीवी भारत को बताया कि लोन मेले में तीन सौ लोगों क ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है. यहां ऐसे युवा भी आ सकते हैं जो कोई भी स्वरोजगार करना चाहते हैं. स्वयं सहायता समूहों से लेकर अन्य लोगों को भी ऋण दिया जाएगा सकेगा. अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) एक के मजूमदार ने बताया कि जिले का सीडी रेसियो (बैंक क्रेडिट रेसियो) 59 प्रतिशत होना चाहिए. जबकि यह अभी सिर्फ 54 फीसदी है. इसकी जानकारी होने पर सांसद अरुण गोविल ने लोन मेला लगाने की बात कही थी.
इसी के तहत मोहकमपुर में लोन मेला लगाया जाएगा. यह सभी सरकारी और निजी बैंक के स्टाल होंगे. केनरा बैंक जिले का अग्रणी बैंक है, तो ऐसे में केनरा बैंक इस मेले का आयोजन करेगा. एसके मजूमदार ने बताया कि मेले में तीन सौ आवेदकों को चेक भी वितरित किए जाएंगे. वहीं, जो भी लोग किसी भी स्कीम में लोन लेने के इच्छुक हैं, उन्हें यहां जानकारी दी जाएगी. इस खास आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें-PM आवास की 10 बड़ी शर्तें, इस वजह से रिजेक्ट होता फार्म, जान लीजिए