रायबरेली : यूपी के रायबरेली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं की इनोवा कार, एक कार से टकरा गई. हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बछरांवा सीएचसी भेजा.
जानकारी मिली है कि हादसा बछरावां थाना क्षेत्र के कुन्दनगंज का है. जहाँ एक गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी, कि वह आगे चल रही गाड़ी में घुस गई. गाड़ी में लगे एयर बैग खुल गए लेकिन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया.
महाकुंभ में स्नानार्थियों को लेकर लौट रही इनोवा कार आगे चल रही कार से टकरा गई. जिसके बाद कार सवार रनवीर सिंह 55 वर्ष पुत्र हुकुम सिंह निवासी मैनपुरी, गोपाल 62 वर्ष पुत्र जगप्रीत सिंह निवासी फिरोजाबाद, राधेश्याम 25 वर्ष निवासी जसराना फिरोजाबाद, रेखा यादव 25 वर्ष पत्नी राधेश्याम, चंचल 4 वर्ष नैना 6 वर्ष तथा फूलश्री 65 वर्ष को चोटें आ गई हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस से बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, इनमें रनवीर सिंह तथा गोपाल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
इस बारे में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, इनमें दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. मामले की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी में ठंड का ट्रिपल अटैक; पछुवा हवाएं-बारिश और घने कोहरे ने बढ़ाई ठंडक, 17 जिलों में बिजली गिरने के आसार