आगरा: यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट और सिकंदरा पुलिस ने एक्सीडेंट में टोटल डैमेज गाड़ियां खरीदकर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का खुलासा किया है. यूपी एसटीएफ ने गैंग के दो शातिर को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गाड़ियों के चेसिस नंबर बदलकर उन्हें दोबारा बेचते थे. आरोपियों से दो गाड़ियां और दस्तावेज भी बरामद की गई है.
चेसिस नंबर बदलकर बेचते थे: आगरा एसटीएफ यूनिट के निरीक्षक यतींद्र शर्मा ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बीमा कंपनी से टोटल क्लेम या फुल एक्सीडेंटल वाहनों को खरीदकर फर्जीवाड़ा करने वाला एक गैंग एक्टिव है.
गैंग वाहनों के चेसिस नंबर बदलकर बाजार में फिर से बेचता है. जिसकी पड़ताल की गई. इसके बाद सिकंदरा पुलिस के साथ होली पब्लिक स्कूल रोड पर जय अंबे मोटर्स पर छापा मारा. यहां पर कुछ लड़के टोटल डैमेज गाड़ी का चेसिस नंबर बदलकर दूसरी गाड़ी तैयार करते मिले.
दो काले रंग की टाटा सफारी मिली: यतींद्र शर्मा ने बताया कि मौके से आकाश सिंह निवासी पुष्पांजलि गार्डेनिया सिकंदरा व अब्दुल समद निवासी अबुल उल्लाह दरगाह न्यू आगरा को पकड़ा गया. दोनों की निशानदेही पर दो काले रंग की टाटा सफारी भी मिली है. जिसमें एक टाटा सफारी डैमेज थी. जबकि, दूसरी काले रंग की टाटा सफारी थी.
ऊंचे दामों पर बेचते थे गाड़ियां: इनके पास से कार के चेसिस नंबर की एक प्लेट भी मिली. पूछताछ में आकाश सिंह और अब्दुल समद ने बताया कि टोटल डैमेज कार खरीदकर दूसरी गाड़ी का चेसिस नंबर डालकर उन्हें ऊंचे दामों में बेचते हैं.
दोनों आरोपियों के खिलाफ सिकंदरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपियों से पूछताछ करके उनके गैंग और नेटवर्क की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें: आगरा नगर निगम की गोशाला निर्माण में फर्जीवाड़ा, महापौर ने 2.44 करोड़ के भुगतान पर उठाए सवाल - AGRA NAGAR NIGAM