मेरठ : जिले के थाना लिसाड़ीगेट अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पशु व्यापारी ने अपने दोस्त पर लूट का आरोप लगाया है. व्यापारी का आरोप है कि उसके दोस्त ने दावत का झांसा देकर बुलाया और शराब पीने से मना करने पर वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद मामले की सूचना युवक ने पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पशु व्यापारी ने दोस्त पर लगाए गंभीर आरोप : कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गेट निवासी आरिफ ने बताया कि वह पशु व्यापारी हैं. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार की रात की है. उनका आरोप है कि उनका दोस्त अमजद खाना खिलाने के बहाने एक दावत में ले गया था, वहां सलमान बिरयानी और फिरोज नाम के दो युवक मौजूद थे. उनका आरोप है कि दोनों ने शराब पीने का दबाव बनाया. उन्होंने जब शराब पीने से इनकार कर दिया तो अन्य लोगों की मदद से बंधक बना लिया और उसकी जेब से एक लाख दस हजार रुपए छीन लिए. इस दौरान उन्होंने मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आरोपी अपने आप को अधिकारियों का खास बताते हैं. पीड़ित ने थाना लिसाड़ीगेट में पूरे मामले की शिकायत की है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी लिसाड़ीगेट सुभाष चन्द्र गौतम का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : शिक्षक के घर बंधक बनाकर लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार - ABSCONDING CRIMINAL ARRESTED