आगर/चंदौली: यूपी पुलिस ने लापरवाही और अनुशासनहीनता पर अपने कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आगरा में पुलिस चौकी से ट्रक चोरी होने के मामले में दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं चंदौली में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर दारोगा समेत 2 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने कमिश्नरेट के जगनेर थाना की सरैंधी पुलिस चौकी से मार्बल से भरा ट्रक चोरी होने की घटना को गंभीरता से लिया है. भले ही पुलिस ने आनन फानन में पुलिस चौकी से ट्रक चोरी की घटना का खुलासा कर दिया. मगर, पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड की सख्ती पर डीसीपी पूर्वी ने इस मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित किए हैं. जिससे अब ट्रक चोरी की खबर को भ्रामक बताने वाले एसीपी खेरागढ़ की खूब किरकिरी हो रही है.
बता दें कि खनन अधिकारी सुशील वर्मा ने सात जनवरी को चेकिंग में राजस्थान नंबर के एक ट्रक को पकड़ा था. ट्रक का उपयोग अवैध खनन में हो रहा था. तब ट्रक में करीब 20 घन मीटर पत्थर लदा था. खनन अधिकारी सुशील वर्मा ने ट्रक पकड़कर थाना जगनेर की सरेंधी पुलिस चौकी पर खड़ा कराया था. मगर, उसी रात ट्रक पुलिस चौकी से चोरी हो गया. जिससे पुलिस की किरकिरी हुई. ट्रक चोरी होना पुलिसकर्मी दबाएं बैठे रहे.
गुपचुप पहले मुख्य आरक्षी सुशील कुमार की तहरीर पर पुलिस चौकी से ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने चोरी हुए ट्रक की तलाश में छानबीन की. जिस पर पुलिस ने दो आरोपी दबोच कर भरतपुर से ट्रक भी बरामद कर लिया. क्योंकि, खनन अधिकारी सुशील वर्मा के ट्रक पकड़े और सरेंधी चौकी पर लाकर खड़ा कराने की पूरी कहानी जीडी में भी दाखिल की गई थी.
डीसीपी पूर्वी सोनम कुमार ने बताया कि जगनेर थाने की सरेंधी पुलिस चौकी से जब्त ट्रक चोरी होने के मामले में लापरवाह सिपाही रोहित कुमार और पुष्पेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है. मामले में जो दो आरोपी जेल गए हैं, उनके नेटवर्क की भी छानबीन की जा रही है.
चंदौली में दारोगा समेत 2 पुलिस कर्मी निलंबित: 13 जनवरी 2025 को थाना सकलडीहा पर नियुक्त उपनिरीक्षक भीम प्रसाद व मुख्य आरक्षी राजेश कुमार दूबे की रात्रि ड्यूटी लगी हुई थी. रात्रि चेकिंग के दौरान पाया गया कि सकलडीहा अंतर्गत सघन तिराहा पर पीआरवी खड़ी मिली. रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मी शिथिलता पूर्वक एक ही स्थान पर वाहन खड़ा करके बैठे थे और भ्रमणशील नहीं थे.
कार्य में लापरवाही बरतने पर दोनों पुलिस कर्मचारी को क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना सकलडीहा पर नियुक्त उपनिरीक्षक भीम प्रसाद व मुख्य आरक्षी राजेश कुमार दूबे को पदेन दायित्वों में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासन हीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए है.
ये भी पढ़ेंः बिजलीकर्मी की मनमानी, बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना किया तो काट दिया कनेक्शन