हैदराबाद: नए साल यानी साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस नए साल के साथ भारत समेत ग्लोबल मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स भी लॉन्च होने वाले हैं. अगर आप इस नए साल में अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आइए हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं, जो 2025 के पहले महीने यानी जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाले हैं.
OnePlus 13 Series
वनप्लस भारत में अपनी अगली फ्लैगशिप फोन सीरीज को 7 जनवरी 2025 में ही लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में कंपनी OnePlus 13 Series के दो फोन OnePlus 13 और OnePlus 13R को इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी. इन दोनों फोन की बिक्री अमेज़न पर होगी.
OnePlus 13: इस फोन में 6.8 इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 1-120Hz तक का डायनमिक रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 6000mAh बैटरी, 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ Hasselblad कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिसका मेन कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल, तीसरा कैमरा भी 50MP के पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है.
OnePlus 13R: इस फोन में 6.78 इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी दी सकती है. इस फोन के पिछले हिस्से पर भी एक एलईडी फ्लैश के साथ Hasselblad कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिसका मेन कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल, तीसरा कैमरा भी 50MP के पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है.
Oppo Reno13 Series
जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में ओप्पो भी अपने इस नए फोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में भी दो मॉडल्स होंगे, जिनके नाम Oppo Reno13 और Oppo Reno13 Pro हो सकते हैं.
Oppo Reno13: इस फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन, 50MP+8MP का डुअल कैमरा मॉड्यूल, 50MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है.
Oppo Reno13 Pro: इस फोन में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP+50MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 50MP फ्रंट कैमरा, एक एलईडी फ्लैश, 16GB तक रैम, 5800mAh बैटरी, 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.
Poco X7 Series
इस लिस्ट में पोको के स्मार्टफोन्स का नाम भी शामिल है. पोको एक्स7 सीरीज को भी भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जा रहा है. इस फोन सीरीज में भी दो फोन होंगे, जिनके नाम Poco X7 और Poco X7 Pro है.
Poco X7: इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP+8MP बैक कैमरा, 20MP फ्रंट कैमरा, MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट, Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2, 5110mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.
Poco X7 Pro: इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP+8MP+2MP बैक कैमरा, 20MP फ्रंट कैमरा, MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.