हैदराबाद: शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम Redmi 14C 5G है. चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपने इस नए फोन को बजट रेंज में पेश किया है. इस फोन की खास बात है कि इसे 10,000 रुपये के अंदर में लॉन्च किया गया है. यह फोन Redmi 13C का एक अपग्रेड वर्ज़न है. नए वर्ज़न में यूज़र्स को नया डिजाइन, बड़ी स्क्रीन और बैटरी, तेज प्रोसेसर समेत कई खास चीजें मिलेगी. आइए हम आपको इस फोन की तमाम स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ कीमत की जानकारी भी देते हैं.
Redmi 14C 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिस्प्ले: Redmi 14C 5G में 6.88 इंच की एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले दी गई, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन के पिछले हिस्से में ग्लास बैक डिजाइन दिया गया है.
प्रोसेसर: इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है.
सॉफ्टवेयर: यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर रन करेगा.
कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP मेन कैमरा और 2MP का सेंकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी: इस फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. लेकिन इस फोन के बॉक्स में आपको 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा.
Experience the power of the #Redmi14C 5G!
— Redmi India (@RedmiIndia) January 6, 2025
- 4nm Snapdragon® 4 Gen 2 5G
- 17.47cm (6.88) 120Hz Eye-Safe Display
- 50MP Dual + 8MP Selfie Cameras
- Massive 5160mAh Battery
Starting at ₹9,999*.
The sale starts on 10th January 2025.
Know more: https://t.co/kUXFMbZ6Nd#2025G pic.twitter.com/SwGNFXKiRr
अन्य फीचर्स: इस फोन के अन्य फीचर्स में सबसे खास बात IP52 रेटिंग का होना, जो पानी की बूंदों और धूल से फोन की सुरक्षित रखने में मदद करती है. यह फीचर इस रेंज के फोन में कम ही देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि की सुविधाएं भी मिलती है.
इस फोन की कीमत
- इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है. इसका पहला वेरिएंट 4GB + 64GB वाला है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है.
- इसका दूसरा वेरिएंट 4GB + 128GB का है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है.
- इसका तीसरा वेरिएंट 6GB + 128GB का है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है.
बिक्री और कलर्स
इस फोन की बिक्री 10 जनवरी से शुरू होगी. यूज़र्स इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और शाओमी के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इस फोन को कंपनी ने ब्लू (Starlight Blue), ब्लैक (Stargaze Black) और पर्पल (Stardust Purple) कलर्स में पेश किया है.
Redmi 14C 5G Alternatives
इस फोन के अल्टरनेटिव्स की बात करें तो आप 9,999 रुपये से शुरू होने वाले फोन्स- Moto G35, Infinix Hot 50 और Tecno Spark 30C को खरीदने का विचार भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'पिग बुचरिंग स्कैम' क्या होता है? विस्तार में समझिए इससे सुरक्षित रहने का तरीका