नई दिल्ली: दिल्ली के वजीरपुर विधानसभा के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में नगर निगम का दस्ता बुलडोजर के साथ कार्रवाई करने पहुंचा और अतिक्रमण पर कार. डिमोलिशन की यह कार्रवाई वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की मछली मार्केट के पास की गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें बिना किसी जानकारी और बिना किसी नोटिस के ही नगर निगम के अधिकारी यहां पहुंचे और डिमोलिशन करना शुरू कर दिया.
वहीं अधिकारियों ने बताया कि करीब 6 महीने पहले भी यहां डिमोलिशन की कार्रवाई हुई थी लेकिन तब कुछ ही हिस्से को तोड़कर बाकी का हिस्सा छोड़ दिया गया था. और अब दोबारा इस कार्रवाई को जारी रखा गया है.
जनता ने बताया बिना नोटिस के कार्रवाई: अब जो आरोप स्थानीय लोगों की ओर से लगाए जा रहे हैं उसमें कितनी सच्चाई है? और क्या डिमोलिशन की यह कार्रवाई वाकई बिना नोटिस और स्थानीय लोगों की जानकारी के बिना की गई, यह तो जांच का विषय है, लेकिन इस मामले में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी बोलने से बचता हुआ दिखाई दे रहा है.
पटपड़गंज विधायक का ट्वीट: रविंद्र नेगी ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें अब्दुल नाम के एक शख्स को जमीन खाली करने को कहते हुए बुलडोजर एक्शन की चेतावनी दे रहे हैं.
पटपड़गंज विधानसभा में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त किया जाएगा। जिसके लिए मैंने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और जो भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करेगा, उसे वहां से हटाया जाएगा।@narendramodi @AmitShah @JPNadda @hdmalhotra @BJP4Delhi @BJP4India pic.twitter.com/FZuAIOcboi
— Ravinder Singh Negi (@ravinegi4bjp) February 13, 2025
रविंद्र सिंह नेगी ने एक्स पर लिखा, 'पटपड़गंज विधानसभा में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त किया जाएगा. जिसके लिए मैंने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और जो भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करेगा, उसे वहां से हटाया जाएगा.' इस पोस्ट के साथ रविंद्र नेगी ने वीडियो भी शेयर किया है जो वायरल हो गया है.