पति-पत्नी के बीच का बंधन विश्वास, एक-दूसरे के प्रति प्रेम और समर्पण पर आधारित होता है. यदि किसी रिश्ते में इनमें से किसी भी चीज की कमी हो तो भी रिश्ता टूट जाता है. वहीं, कई बार ऐसा भी होता है कि कोई तीसरा व्यक्ति एक सुचारू रूप से चल रहे विवाह में प्रवेश कर जाता है और पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को बिगाड़ देता है. ऐसी मान्यता है कि पुरुष ही सबसे अधिक धोखा देते हैं, लेकिन भले ही धोखा देने का श्रेय पुरुषों को दिया जाता है. यह किसी विशिष्ट लिंग का मामला नहीं है. महिलाएं भी धोखा देती हैं. शादी के बाद भी किसी और के प्रति आकर्षित होना और दूसरों के साथ संबंध रखना समाज में आम बात हो गई है. लेकिन यह जानना काफी जरूरी है कि ऐसा क्यों हो रहा है. इसके पीछे कोई ठोस कारण तो नहीं है, लेकिन कुछ बातों को जानना जरूरी है. जानें अध्ययन में इसे लेकर क्या कहा गया है...
इमोशनल सपोर्ट
अध्ययन के मुताबिक, किसी भी रिश्ते में पार्टनर का एक-दूसरे के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ना महत्वपूर्ण होता है. यदि साथी एक-दूसरे की भावनाओं को नहीं समझते, यदि उनका एक-दूसरे के साथ इमोशनल कनेक्शन नहीं है, तो कोई भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सकता है. पुरुष उपर से भले ही कठोर दिखें लेकिन स्वभाव से बहुत भावुक होते हैं, कई बार वे अपनी भावनाओं को अपने साथी के सामने खुलकर व्यक्त नहीं कर पाते हैं. जब उन्हें अपने साथी से आवश्यक इमोशनल सपोर्ट नहीं मिल पाता है, तब वे अक्सर इमोशनल सपोर्ट लेने के लिए किसी और की तलाश करते हैं.
एंटरटेनमेंट के लिए
कुछ पुरुषों का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स बनाने का कारण यह होता है कि वे अपनी नियमित जिंदगी से ऊब चुके होते हैं. अपनी रोजमर्रा की उबाऊ दिनचर्या में थोड़ी सी जान डालने के लिए कुछ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स बना लेते हैं. जीवन भर एक साथी के साथ रहना उनके लिए बोझ बन सकता है. अन्य महिलाओं के साथ रिश्ते में होने से उन्हें एक नया एहसास होता है. जो लोग ऐसे विचार रखते हैं, वे परिणामों के बारे में सोचे बिना अपना वैवाहिक जीवन नष्ट कर लेते हैं.
तालमेल की कमी
कई पति-पत्नी के बीच तालमेल की कमी होती है, जिसके कारण उनके बीच का रिश्ता सही नहीं रहता है. छोटी-छोटी बातों पर उनकी बहस और लड़ाई होती रहती है. ऐसे कठिन माहौल से बाहर आने के बाद, वे शांति और आराम की तलाश में दूसरी महिला या पुरुष की ओर आकर्षित होते हैं. बता दें, ज्यादातर केस में यह समस्या आमतौर पर शादी के कई वर्षों बाद सामने आती है.
पुरुष किससे डरते हैं?
पुरुषत्व की परिभाषा कई पुरुषों के मन में भ्रमित करने वाली है. कुछ लोगों का मानना है कि असली मर्द वह है जो बिना किसी के डर के सार्वजनिक रूप से जो चाहे करे. ऐसी स्थिति में वे अवसर देखकर विवाहेतर संबंधों (Extra Marital Affair) में लिप्त हो जाते हैं. यह विकृत सोच उन्हें यह सोचने ही नहीं देती कि उनका वैवाहिक जीवन नष्ट हो रहा है.
शारीरिक संपर्क
फिजिकल कॉन्टैक्ट व्यक्ति के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसका वैवाहिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. जब बात सेक्स की आती है तो कुछ पुरुष जीवन भर अपनी पत्नियों के प्रति वफादार रहते हैं. वहीं, कुछ पुरुषों के लिए सेक्स एक प्रकार का मनोरंजन है. जीवन भर एक ही साथी के साथ यौन संबंध बनाना उनके लिए बहुत उबाऊ हो जाता है. ऐसे लोग यौन विविधता (Sexual diversity) के लिए साथी बदलते रहते हैं.
(डिस्क्लेमर: हम ये खबर कई अध्ययनों और हेल्थ जर्नल से एकत्रित जानकारी के आधार पर आपको प्रदान कर रहे हैं. यह केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है. अमल करने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी जरूर लें)