हैदराबाद: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. इस बीच कोहरे और शीतलहर से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में सर्द हवा और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हिमालयी राज्यों में शीतलहर और बर्फबारी की चेतावनी है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 06 जनवरी 2025 को हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा या बर्फबारी की संभावना है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 09 जनवरी तक देर रात से लेकर सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
#WATCH | Uttar Pradesh: People sit by a bonfire to keep themselves warm as mercury dips in Moradabad city. pic.twitter.com/QmHPz1bMI0
— ANI (@ANI) January 6, 2025
बारिश की चेतावनी
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 06 जनवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है. 07 और 08 जनवरी को पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
एक नये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के 10 से 12 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा या बर्फबारी और इसी अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की वर्षा होने की संभावना है.
#WATCH | Uttar Pradesh: A dense layer of fog engulfs the Moradabad city. pic.twitter.com/62i8j69ejI
— ANI (@ANI) January 6, 2025
ठंड का पूर्वानुमान
अगले 4-5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं होगा.
घने कोहरे की चेतावनी
06 से 08 जनवरी के दौरान पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. चंडीगढ़ में 06 और 09 तारीख को पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 6 से 8 तारीख के दौरान कोहरे का अनुमान है. इसी तरह उत्तर प्रदेश और राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई हिस्सों में 6 जनवरी को घने कोहने का अनुमान है. जम्मू- कश्मीर, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ इलाकों में रविवार को घना कोहरा रहा. इस दौरान दृश्यता 50 मीटर से नीचे दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi | Cold wave grips the national capital as the temperature continues to dip in the city
— ANI (@ANI) January 6, 2025
(Visuals from Shankar Road) pic.twitter.com/pfFB5nrE6U
कैसा रहा 24 घंटे का मौसम
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. हिमाचल प्रदेश में 0- 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत के कई हिस्सों में 6-10 डिग्री, पूर्व और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में 10-14 डिग्री के बीच रहा. देश के मैदानी इलाकों में मंडला (पूर्वी मध्य प्रदेश) में रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री दर्ज किया गया. बिहार के कुछ हिस्सों में अत्यधिक ठंड की स्थिति बनी रही.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है.
विदर्भ, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे (-3.1 डिग्री सेल्सियस से -5.0 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया. साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे (-1.6 डिग्री सेल्सियस से -3.0 डिग्री सेल्सियस) रहा.
#WATCH | Delhi | Cold wave grips the national capital as the temperature continues to dip in the city
— ANI (@ANI) January 6, 2025
(Visuals from Kartavya Path) pic.twitter.com/rqGxz9L6gG
वहीं पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से काफी ऊपर (5.1 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक) रहा. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात राज्य, पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर सामान्य से काफी ऊपर (3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस) रहा.
उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके, ओडिशा, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर सामान्य से अधिक (1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस) और देश के बाकी हिस्सों में सामान्य के करीब तापमान रहा.