हैदराबाद: साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से आज बहुत सारी खास ख़बरें सामने आई हैं. इनमें यूट्यूब के कमाई की रिपोर्ट, व्हाट्सएप के एक खास अपकमिंग फीचर, गूगल पिक्सल 9ए की डिटेल समेत भारत में सैमसंग के सबसे महंगे फोन की पहली सेल तक की ख़बर शामिल हैं. आइए हम आपको आज की बड़ी टेक न्यूज़ के बारे में बताते हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज की पहली सेल
सैमसंग ने आज अपनी सबसे लेटेस्ट और महंगी स्मार्टफोन सीरीज यानी Samsung Galaxy S25 Series की बिक्री भारत में शुरू कर दी. भारत के यूज़र्स अब इस फोन को खुद अमेज़न या सैमसंग की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस सीरीज के सभी फोन्स को लॉन्च के बाद से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा रखा था, लेकिन अब कंपनी ने इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है. भारत के यूज़र्स इस सीरीज के तीनों फोन यानी Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Plus Ultra को खरीद सकते हैं. सैमसंग के इन फोन की भारत में कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Vivo V50 की लॉन्च डेट कंफर्म
वीवो इंडिया ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है कि वो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V50 5G को 17 फरवरी 2025 की दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने टीज़र के जरिए कंफर्म किया है कि वो अपने फोन में ZEISS सपोर्टेड कैमरा सेटअप प्रदान करेगी. इसके अलावा टीज़र में एआई भी लिखा हुआ है, जिसका मतलब है कि कंपनी अपने इस फोन को कई एआई फीचर्स के साथ भी लॉन्च करने वाली है.
The countdown begins! ⏳ The vivo V50, with stunning design and pro-level portrait photography, launches on February 17. Stay tuned!#vivoV50 #ZEISSPortraitSoPro pic.twitter.com/ha99ENmw8V
— vivo India (@Vivo_India) February 7, 2025
Google Pixel 9a की कीमत
Dealabs की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप में Google Pixel 9a की प्री-बुकिंग 19 मार्च से शुरू होगी जबकि सेल की शुरुआत 26 मार्च से होगी. यूरोप में इस फोन के 128GB वेरिएंट की कीमत £499 / €549 और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत £599 / €649 हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन के दोनों वेरिएंट Obsidian और Iris कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे, जबकि 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल Procelain और Peony कलर्स में भी उपलब्ध होगा.
iQOO 12 में अब 2028 तक मिलेगा अपडेट
iQOO 12 को भारत में Android 14 पर बेस्ड ओएस के साथ 2023 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त कंपनी ने वादा किया था कि वो तीन साल का ओएस अपडेट और 4 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट्स प्रदान करेगी, लेकिन अब कंपनी ने ऐलान किया है कि वो 4 साल का ओएस अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट मुहैया करेगी. इस कारण अब इस फोन को इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स 2027 तक ओएस अपडेट और 2028 तक सिक्योरिटी पैच अपडेट पा सकेंगे.
व्हाट्सएप से होगी बिल पेमेंट
एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप एंड्रॉयड डिवाइस के लिए एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूज़र्स अपने व्हाट्सएप के जरिए ही किसी भी प्रकार के बिल की पेमेंट कर पाएंगे. ऐसे में व्हाट्सएप गूगल पे, फोन पे, अमेज़न पे और क्रेड जैसे ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर दे सकती है.
यूट्यूब की कमाई
2024 में यूट्यूब ने कमाई का एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. कंपनी ने अपनी एनुअल एर्निंग रिपोर्ट के जरिए जानकारी दी है कि उसने सिर्फ विज्ञापनों के जरिए करीब 3 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, सितंबर 2024 तक कंपनी ने विज्ञापनों और प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के जरिए कुल मिलाकर 50 बिलियन डॉलर तक की कमाई की है. इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: