ETV Bharat / bharat

यशवंतपुर एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़ा युवक, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसा - MAN ELECTROCUTED AT HOWRAH STATION

युवक झारखंड के बोकारो का रहने वाला है. खबर सुनते ही उसके परिजन हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचे. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

MAN ELECTROCUTED AT HOWRAH STATION
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसा युवक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2025, 2:30 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 2:41 PM IST

कोलकाता: हावड़ा स्टेशन के नए परिसर में बड़ा हादसा हो गया. एक युवक प्लेटफॉर्म नंबर 17 पर खड़ी यशवंतपुर एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़ गया. युवक, जो कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्थिर है, ट्रेन पर चढ़ते समय हाईटेंशन ओवरहेड तार के संपर्क में आ गया. इसके परिणामस्वरूप हजारों वोल्ट का शक्तिशाली बिजली का झटका लगा, जिसके कारण युवक के कपड़ों में आग लग गई.

इस भयावह घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई. आधी रात होने के कारण स्टेशन पर यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मी तुरंत अग्निशामक लेकर मौके पर पहुंचे. आरपीएफ कर्मियों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और स्थिति को और बिगड़ने से बचाया.

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की है. रेलवे पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है. हावड़ा सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को वहां से निकाला, और उसे इलाज के लिए हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया.

अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "किसी तरह, वह आदमी ट्रेन की इंजन पर चढ़ गया. लेकिन, ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों ने उसे गंभीर रूप से घायल होने से बचाया." अधिकारी ने आगे बताया कि घटना की पूरी जांच चल रही है.

बोकारो का रहने वाला है युवक
युवक झारखंड के बोकारो का रहने वाला बताया जा रहा है. खबर सुनते ही उसके परिजन हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचे. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए, उसे इलाज के लिए शनिवार रात एंबुलेंस में बोकारो ले जाया गया. हालांकि, बिजली के झटके से झुलसे और बुरी तरह से जल चुके युवक की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, युवक का शरीर 50 फीसदी जल गया है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- खाई में गिरी KSRTC की बस, चार की मौत, कई घायल

कोलकाता: हावड़ा स्टेशन के नए परिसर में बड़ा हादसा हो गया. एक युवक प्लेटफॉर्म नंबर 17 पर खड़ी यशवंतपुर एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़ गया. युवक, जो कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्थिर है, ट्रेन पर चढ़ते समय हाईटेंशन ओवरहेड तार के संपर्क में आ गया. इसके परिणामस्वरूप हजारों वोल्ट का शक्तिशाली बिजली का झटका लगा, जिसके कारण युवक के कपड़ों में आग लग गई.

इस भयावह घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई. आधी रात होने के कारण स्टेशन पर यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मी तुरंत अग्निशामक लेकर मौके पर पहुंचे. आरपीएफ कर्मियों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और स्थिति को और बिगड़ने से बचाया.

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की है. रेलवे पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है. हावड़ा सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को वहां से निकाला, और उसे इलाज के लिए हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया.

अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "किसी तरह, वह आदमी ट्रेन की इंजन पर चढ़ गया. लेकिन, ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों ने उसे गंभीर रूप से घायल होने से बचाया." अधिकारी ने आगे बताया कि घटना की पूरी जांच चल रही है.

बोकारो का रहने वाला है युवक
युवक झारखंड के बोकारो का रहने वाला बताया जा रहा है. खबर सुनते ही उसके परिजन हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचे. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए, उसे इलाज के लिए शनिवार रात एंबुलेंस में बोकारो ले जाया गया. हालांकि, बिजली के झटके से झुलसे और बुरी तरह से जल चुके युवक की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, युवक का शरीर 50 फीसदी जल गया है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- खाई में गिरी KSRTC की बस, चार की मौत, कई घायल

Last Updated : Jan 6, 2025, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.