ETV Bharat / entertainment

'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, PM इंदिरा गांधी बन कंगना रनौत ने छेड़ा दुश्मनों के खिलाफ युद्ध - EMERGENCY TRAILER 2

कंगना रनौत स्टारर फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट नजदीक है और इससे पहले फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Emergency Trailer 2
'इमरजेंसी' (Screen Shot Youtube Trailer)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 6, 2025, 10:15 AM IST

हैदराबाद: कंगना रनौत स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. फिल्म 'इमरजेंसी' मौजूदा महीने में ही रिलीज होने जा रही है. कई बार विरोध झेलने के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. अब जब फिल्म आने वाले दस दिनों में रिलीज होने जा रही है तो फिल्म 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कंगना रनौत ने अपनी मचअवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर आज 6 जनवरी को रिलीज हो चुका है.

कंगना रनौत ने इससे पहले बीते साल 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया था. वहीं, फिल्म आगामी 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर एक बार फिर रिलीज किया गया है.

ट्रेलर की शुरुआत अनुपम खेर के जयप्रकाश नायारण रोल से होती है, जोकि जेल से तत्कालीन प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख रहे हैं. इस सीन के बाद कंगना रनौत की बतौर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के रोल में एंट्री होती है, जोकि अपने पीएमओ ऑफिस में बैठी हैं, जहां वह कहती हैं कि मैं ही कैबिनेट हूं, इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां की आवाज और जनता व पुलिस की झड़प, वहीं, इसके बाद साल 1971 के युद्ध का एलान होता है और फिर दुश्मन और इंडियन आर्मी की जंग के विजुअल्स दिखाए जाते हैं, वहीं, इस सीन में एक्टर मिलिंद सोमन को सैम मानेकशॉ के रोल में देखा जाता है. ट्रेलर का अंत इंदिरा इज इंडिया से होता है.

बता दें, फिल्म में कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, महिला चौधरी और विशाक नायर अहम पॉलिटिकल लीडर्स के रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है. फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. बता दें, कंगना रनौत बीते 9 सालों से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप चल रही हैं और इस फिल्म से उन्हें बड़ी उम्मीद है. कंगना रनौत अब एक पॉलिटिकल लीडर भी हैं. बीते लोकसभा चुनाव 2024 में वह हिमाचल की मंडी सीट से बतौर बीजेपी कैंडिडेट चुनाव जीती हैं.

ये भी पढे़ं :

शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का किया एलान, कंगना रनौत ने कहा, फिल्मी बच्चे... - ARYAN KHAN DEBUT NETFLIX SERIES

Queen 2: फिर 'क्वीन' बनेंगी कंगना रनौत, 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले लगी सीक्वल पर मुहर - KANGANA RANAUT QUEEN 2 CONFIRM

WATCH: 'इमरजेंसी' प्रमोट करने 'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंचीं कंगना रनौत, 'क्वीन' की walk पर फिदा हुआ इंटरनेट - KANGANA RANAUT AT BIGG BOSS 18

हैदराबाद: कंगना रनौत स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. फिल्म 'इमरजेंसी' मौजूदा महीने में ही रिलीज होने जा रही है. कई बार विरोध झेलने के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. अब जब फिल्म आने वाले दस दिनों में रिलीज होने जा रही है तो फिल्म 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कंगना रनौत ने अपनी मचअवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर आज 6 जनवरी को रिलीज हो चुका है.

कंगना रनौत ने इससे पहले बीते साल 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया था. वहीं, फिल्म आगामी 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर एक बार फिर रिलीज किया गया है.

ट्रेलर की शुरुआत अनुपम खेर के जयप्रकाश नायारण रोल से होती है, जोकि जेल से तत्कालीन प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख रहे हैं. इस सीन के बाद कंगना रनौत की बतौर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के रोल में एंट्री होती है, जोकि अपने पीएमओ ऑफिस में बैठी हैं, जहां वह कहती हैं कि मैं ही कैबिनेट हूं, इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां की आवाज और जनता व पुलिस की झड़प, वहीं, इसके बाद साल 1971 के युद्ध का एलान होता है और फिर दुश्मन और इंडियन आर्मी की जंग के विजुअल्स दिखाए जाते हैं, वहीं, इस सीन में एक्टर मिलिंद सोमन को सैम मानेकशॉ के रोल में देखा जाता है. ट्रेलर का अंत इंदिरा इज इंडिया से होता है.

बता दें, फिल्म में कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, महिला चौधरी और विशाक नायर अहम पॉलिटिकल लीडर्स के रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है. फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. बता दें, कंगना रनौत बीते 9 सालों से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप चल रही हैं और इस फिल्म से उन्हें बड़ी उम्मीद है. कंगना रनौत अब एक पॉलिटिकल लीडर भी हैं. बीते लोकसभा चुनाव 2024 में वह हिमाचल की मंडी सीट से बतौर बीजेपी कैंडिडेट चुनाव जीती हैं.

ये भी पढे़ं :

शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का किया एलान, कंगना रनौत ने कहा, फिल्मी बच्चे... - ARYAN KHAN DEBUT NETFLIX SERIES

Queen 2: फिर 'क्वीन' बनेंगी कंगना रनौत, 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले लगी सीक्वल पर मुहर - KANGANA RANAUT QUEEN 2 CONFIRM

WATCH: 'इमरजेंसी' प्रमोट करने 'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंचीं कंगना रनौत, 'क्वीन' की walk पर फिदा हुआ इंटरनेट - KANGANA RANAUT AT BIGG BOSS 18

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.