नई दिल्ली: गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले गैंग का भंड़ाफोड़ किया. स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिल रही थी कि लोनी क्षेत्र में एक फ्लैट में लिंग परिक्षण हो रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा से महिलाएं लिंग परीक्षण के लिए लोनी आ रही, इस सूचना पर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग, गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेड करने के लिए रणनीति तैयार की गई.
रणनीति के तहत एक गर्भवती महिला को फर्जी कस्टमर बनाया. फिर कस्टमर को जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस दी गई. फर्जी कस्टमर ने दलाल से लिंग परीक्षण करने के लिए संपर्क किया. कस्टमर को लोकेशन बताई गई और वहां पहुंचने के लिए कहा गया. डिकॉय कस्टमर के पास जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस मौजूद थी, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लाइव लोकेशन मिल रही थी. लोकेशन ट्रैकिंग के माध्यम से संयुक्त टीम द्वारा डिकॉय कस्टमर का पीछा किया गया और टीम सोसाइटी में पहुंच गई. जहां पर फ्लैट में अवैध रूप से लिंग परीक्षण किया जा रहा था. इस दौरान टीम ने मौके पर 5 लोगों को दबोच लिया.
"फर्जी ग्राहक बनाकर एक गर्भवती महिला को दलाल से संपर्क करवाया गया. दलाल ने ग्राहक को टीला मोड़ लोनी में HP पेट्रोल पंप के पास आने के लिए कहा. जहां से एक नामक व्यक्ति महिला को मोटर साइकिल पर बैठा कर टीला मोड़ स्थित एक हाई राइज सोसाइटी में ले गया, जहां फर्जी गर्भवती महिला का भ्रूण लिंग परिक्षण किया गया. संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारकर एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त की और फ्लैट में उपस्थित पांच लोगों को पकड़ लिया. स्पॉट पर मेमो तैयार कर संबंधितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई." - डॉ अनुराग संजोग, (नोडल अधिकारी) पीसीपीएनडीटी
15 हजार में बता रहे गर्भ में 'लड़की या लड़का': स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों द्वारा चीन से लाई गई पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था. मार्केट में पोर्टेबल मशीन की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों ने किसी व्यक्ति से एक हजार रुपए प्रतिदिन के किराए पर अल्ट्रासाउंड मशीन ले रखी थी. मशीन पोर्टेबल है और लैपटॉप की तरह दिखती है. आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर लिंग परीक्षण करने के लिए 15 हजार रुपए लिए गए थे.
ये भी पढ़ें: