हैदराबाद: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई Citroen Basalt कूपे एसयूवी की कीमत में इजाफा किया है और अब कंपनी ने अपनी Citroen Aicross की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने जानकारी दी है कि कार की बढ़ी हुई कीमत जनवरी 2025 से लागू हो गई हैं.
ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में 16,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. इनमें प्लस 1.2 टर्बो MT 5S, प्लस 1.2 टर्बो MT 7S, मैक्स 1.2 टर्बो MT 5S, मैक्स 1.2 टर्बो MT 5S डुअल-टोन, मैक्स 1.2 टर्बो MT 7S, मैक्स 1.2 टर्बो MT 7S डुअल-टोन और प्लस 1.2 टर्बो 5S AT शामिल हैं.
Citreon Aircross का पावरट्रेन
इस कीमत बढ़ोतरी के बाद Citroen Aircross लाइनअप की कीमतें अब 8.49 लाख रुपये से लेकर 14.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. Citroen Aircross एसयूवी को दो इंजन विकल्पों के साथ बेचा जा रहा है, जिनमें 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं.
इस इंजन के साथ तीन ट्रांसमिशन विकल्प प्रदान किए जाते हैं, जिनमें पांच-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहक इसके तीन वेरिएंट्स You, Plus और Max में से किसी को भी चुन सकते हैं. कंपनी इस कार को पांच और सात सीटिंग कंफिगरेशन के साथ बाजार में बेच रही है.
Citreon Aircross एसयूवी के फीचर्स
फीचर्स की बात करें इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एलईडी हेडलैंप मिलते हैं. इसके अलावा इसमें रियर एसी वेंट, पैसेंजर साइड पर नया ग्रैब हैंडल, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग विंग मिरर, नई फ्लिप-की, बड़ा स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट और डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है.
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार तकनीक, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और हिल-स्टार्ट असिस्ट का फीचर दिया गया है.