नई दिल्ली : भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की अफवाहों की खबरें इन दिनों खूब हेडलाइन बन रही हैं. माना जा रहा है कि कपल के बीच इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और जल्द ही यह जोड़ी एक-दूसरे से अलग हो सकती हैं.
धनश्री ने तलाक की खबरों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
तलाब की खबरों के बीच चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक क्रिप्टिक पोस्ट से खलबली मचा दी है. मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री का यह हालिया पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से उनके बारे में आ रही खबरों के कारण वह मानसिक पीड़ा से जूझ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा 'पिछले कुछ दिनों मेरे और मेरे परिवार काफी ज्यादा कठिन रहे हैं. वे सच जाने बिना झूठ लिख रहे हैं. वे मुझे ट्रोल कर रहे हैं. बेबुनियाद चीजों को सामने रखकर मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठाई जा रही है. लगातार नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अभी जिस मुकाम पर हूं, उसे हासिल करने के लिए मैंने कठिन मेहनत की हैं. मैं खामोश हूं, तो उसे मेरी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत समझना चाहिए. सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैलाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन किसी दूसरे के साथ आगे बढ़ने के लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है. मैंने सच्चाई के साथ आगे बढ़ते रहने का फैसला किया है. सच्चाई हमेशा जीतेगी और प्रत्यक्ष को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है'
जानिए क्या है पूरा मामला ?
पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का ब्रेकअप हो गया है. इन अफवाहों को तब और बल मिला जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और चहल ने अपने अकाउंट से अपनी वाइफ की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं. चहल-धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी कर थी. सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली इस जोड़ी द्वारा लगातार किए जा रहे क्रिप्टिक पोस्ट ने फैंस को भ्रम में डाल दिया है. ये भी खबरें वायरल हो रही हैं कि ये दोनों तलाक ले रहे हैं. हालांकि, हाल ही में चहल ने कहा कि वे अलग नहीं हुए हैं.