नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मकोका मामले के आरोपी और आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका का विरोध किया है. दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि नरेश बाल्यान ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने अगली सुनवाई 9 जनवरी को करने का आदेश दिया है.
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि सह-आरोपियों के इकबालिया बयानों के आधार पर, दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा है कि नरेश बाल्यान नंदू के संगठित अपराध सिंडिकेट में एक मददगार और साजिशकर्ता है। उसने सिंडिकेट के एक सदस्य को पैसे भी मुहैया कराए थे. मकोका मामले में गिरफ्तारी के बाद से बाल्यान न्यायिक हिरासत में हैं.
कोर्ट ने 21 दिसंबर 2023 को नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. मकोका के मामले में बाल्यान 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में है. बता दें, चार दिसंबर को वसूली मामले में नरेश बालियान को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली पुलिस ने वसूली मामले में बालियान को 30 नवंबर की रात में गिरफ्तार किया था.
AAP MLA Naresh Balyan MCOCA case | Delhi police opposed the bail of AAP MLA Naresh Balyan and said that in his disclosure statement, he has disclosed his nexus and association with Kapil Sangwan alias Nandu.
— ANI (@ANI) January 8, 2025
On the basis of confessional statements of co-accused, Delhi police…
बालियान का ऑडियो क्लिप जारी: बीजेपी ने नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच कथित बातचीत थी. इस ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए बीजेपी ने बालियान पर वसूली का आरोप लगाया था. इसी ऑडियो के आधार पर क्राइम ब्रांच ने बालियान को पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
ये है पूरा मामला: दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नरेश बालियान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज करायी गई थी. कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में है. कपिल सांगवान और नरेश बालियान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है. बता दें कि नरेश बालियान 2015 से उत्तम नगर विधानसभा सीट से आप के विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: