दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले पाकिस्तानी टीम पर आईसीसी ने बड़ा जुर्माना लगाया है. दरअसल केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने काफी धीमी ओवर गति के साथ क्रिकेट खेला. जिसकी वजह से आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पांच अंक भी काटे हैं.
ICC ने पाकिस्तान पर लगाया बड़ा जुर्माना
आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना लगाया है, क्योंकि पाकिस्तान को समय को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य से पांच ओवर कम होने का दोषी पाया गया.' खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
Pakistan have been fined, and docked World Test Championship points owing to slow-over rate during Cape Town Test.#SAvPAK #WTC25https://t.co/jxF35Nk086
— ICC (@ICC) January 7, 2025
इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, प्रत्येक टीम को प्रत्येक ओवर कम के लिए एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है. जिसके कारण पाकिस्तान के कुल अंकों में से पांच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक काट लिए गए हैं.
कप्तान शान मसूद ने प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी. फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर एलेक्स व्हार्फ और चौथे अंपायर स्टीफन हैरिस ने आरोप तय किए.
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया
दक्षिण अफ्रीका द्वारा मेहमान टीम पर फॉलो-ऑन लागू करने और दूसरी पारी में उन्हें 478 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने मैच 10 विकेट से गंवा दिया. प्रोटियाज ने बिना कोई विकेट खोए 58 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की और पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाई. अब वो 11 जून को लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.