दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

125W के दमदार चार्जर के साथ Motorola ने लॉन्च किया यह धांसू मोबाइल, 18 मिनट में फुल होगी बैटरी - MOTOROLA EDGE 50 PRO

Motorola Edge 50 Pro: मोटोरोला एज 50 प्रो इंडिया में बुधवार 3 अप्रैल को लॉन्च किया गया. फोन में एआई- इनेबल्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. आइए जानते हैं क्या है इसकी कीमत स्पेशल फीचर्स.

Motorola
Motorola

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 4:54 PM IST

हैदराबाद:मोटोरोला एज 50 प्रो को भारत मेंट 3 अप्रैल को लॉन्च किया गया. फोन में एआई- इनेबल्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC ऑपरेटिंग सिस्टम है इसके साथ ही वायर्ड और वायरलेस टर्बो चार्जिंग दोनों के लिए 4,500mAh की बैटरी पैक करता है. इसमें तीन साल का ओएस और चार साल का सिक्योरिटी अपग्रेड मिलना तय है. फोन को तीन कलर ऑप्शन और दो रैम, स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है.

कितनी है कीमत?

भारत में मोटोरोला एज 50 प्रो में 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है, जबकि 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत रु 35,999. हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर कंपनी बेस वेरिएंट को 27,999 रुपये और 12GB रैम के साथ पेश करेगी. यह फोन देश में 9 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला ऑनलाइन स्टोर रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए अवेलेबल होगा. यह ब्लैक ब्यूटी, लक्स लैवेंडर और मूनलाइट पर्ल शेड्स में आया है. कहा जाता है कि मूनलाइट पर्ल कलर ऑप्शन इटली में हैंडमेड है और यह 8 अप्रेल को खरीदने के लिए अवेलेबल होगा.

जानें फोन के स्पेशल फीचर्स

मोटोरोला एज 50 प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,000 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस लेवल और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.7-इंच 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले है. यह एंड्रॉइड 14-आधारित हैलो यूआई के साथ आता है और इसे तीन साल का ओएस अपग्रेड मिलेगा. मोटोरोला एज 50 प्रो क्लिपर कैमरा यूनिट के लिए, मोटोरोला एज 50 प्रो क्लिपर कैमरा यूनिट को 50-मेगापिक्सल के सेंसर के साथ जोड़ा गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 13-मेगापिक्सल का सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल ऑप्टिकल सेंसर और एक 3x अपोलो ज़ूम और OIS सपोर्ट के साथ 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो स्टूडियो शामिल है. दूसरी ओर, फ्रंट कैमरा में कैमरा-पिक्सेल टेक्निक और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का सेंसर है. इसके साथ ही इसका चार्जर 125 वाट टर्बोे पावर का है, कंपनी का दावा है कि इससे फोन को 0-100% फोन सिर्फ 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details