नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन का वक्त बाकी है ऐसे में अब पोस्टर वार शुरू हो गया है. शनिवार को आम आदमी पार्टी द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें राहुल गांधी समेत कई नेताओं को बेईमानों की लिस्ट में दिखाया गया है. जबकि, आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए पोस्ट में अरविंद केजरीवाल को अकेला ईमानदार बताया गया है. आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए पोस्ट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. वहीं, कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने कहा है कि पोस्टर सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी आम आदमी पार्टी ने की है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बयान जारी कर कहा, "सोशल मीडिया पर एक क्रिएटिव देखा है जिसमें केजरीवाल देश के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, अजय माकन और संदीप दीक्षित जैसे लोगों के बारे में कह रहे हैं कि ये बेईमान लोग हैं. इस तरह के क्रिएटिव जारी करना. मुझे लगता है अरविंद केजरीवाल इस तरह से पुरानी राजनीति पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. जब मैं आज से 11 साल पहले शीला दीक्षित और उनके पूरे मंत्रिमंडल को भ्रष्टाचारी कहते थे. ऐसे व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के मामलों में स्वयं जेल की हवा खाते रहे हैं. उनका पूरा मंत्रिमंडल जेल की हवा खा चुका है."
एक अकेला पड़ेगा सब पर भारी 🔥 pic.twitter.com/5jkvWaDXt4
— AAP (@AamAadmiParty) January 25, 2025
देवेंद्र यादव ने कहा,"राहुल गांधी देश में आज दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की मजबूत आवाज है. भाजपा द्वारा राहुल गांधी को दबाने की तमाम कोशिश की गई. वो व्यक्ति जो स्वयं भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की हवा खा चुका है, अब राहुल गांधी जैसे नेतृत्व को इस तरह की बात कहता है तो कहीं ना कहीं बहुत चिंता का विषय है. मैं इसकी निंदा करता हूं और यही कहना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी और भाजपा में किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं है. केजरीवाल को देश की जनता अब बखूबी पहचान चुकी है, केजरीवाल जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं."
खुद को आम आदमी बताकर दिल्ली की जनता को ठगने वाला केजरीवाल अब झूठ और घोटालों का चेहरा बन चुका है!
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) January 25, 2025
केजरीवाल सरकार ने जनता के विश्वास और दिल्ली के खजाने को अपने झूठे विज्ञापनों, फ्री की राजनीति और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया।
शराब घोटाला, बस घोटाला, हॉस्पिटल निर्माण जैसे अनेक ऐसे…
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने X पोस्ट कर लिखा, "खुद को आम आदमी बताकर दिल्ली की जनता को ठगने वाला केजरीवाल अब झूठ और घोटालों का चेहरा बन चुका है. केजरीवाल सरकार ने जनता के विश्वास और दिल्ली के खजाने को अपने झूठे विज्ञापनों, फ्री की राजनीति और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया. शराब घोटाला, बस घोटाला, हॉस्पिटल निर्माण जैसे अनेक ऐसे कारनामें हैं जो केजरीवाल सरकार ने अंजाम दिए. अब दिल्ली की जनता केजरीवाल और AAP की असलियत पहचान चुकी है. इस बार केजरीवाल AAP के झांसे में नहीं आने वाली."
ये भी पढ़ें: