नई दिल्ली: 25 जनवरी 2025 को भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) के अध्यक्ष और दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में प्रसिद्ध समाजसेवी और 2011 के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नेता अन्ना हज़ारे से मुलाकात की. डॉ. रायज़ादा अन्ना आंदोलन के शुरूवाती दिनों से जुड़े हुए थे. उन्होंने इस आंदोलन का समर्थन अमेरिका के शिकागो से, जहाँ उनका 22 वर्षों का मेडिकल करियर (नियोनेटोलॉजिस्ट) रहा है, और भारत दोनों जगहों से किया था.
तीनों पार्टियों पर वोट खरीदने का आरोप: इस मुलाकात में, डॉ. रायज़ादा ने अन्ना हज़ारे को एक पत्र सौंपा और दिल्ली की राजनीतिक स्थिति और वर्तमान में चल रहे विधानसभा चुनावों पर चर्चा की. अपने पत्र में, डॉ. रायज़ादा ने लिखा कि दिल्ली में तीनों पार्टियां - आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस - जनता के बीच वोट खरीदने के लिए नकद और शराब बाँट रही हैं, इससे लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को नुकसान पहुंच रहा है. डॉ. रायज़ादा ने अपने पत्र में यह भी कहा कि कैसे अन्ना जी के मार्गदर्शन में शुरू हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को एक राजनेता (अरविंद केजरीवाल) ने दूषित कर दिया है. डॉ रायज़ादा पत्र में आगे लिखते हैं कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को बहुत नुकसान पहुंचाया है, और अन्ना आंदोलन की छवि को बर्बाद कर दिया है.
अन्ना हज़ारे की अपील: डॉ. रायज़ादा के प्रयासों का समर्थन करते हुए और उनके द्वारा सौंपे गए पत्र का उत्तर देते हुए, अन्ना हज़ारे ने डॉ. रायज़ादा और सुनील लाल के साथ बैठकर एक वीडियो संदेश जारी भी किया. इस वीडियो संदेश में अन्ना हज़ारे ने धन और शराब के उपयोग का विरोध किया और दिल्ली की जनता से ईमानदार राजनीति का समर्थन करने और आगामी 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में ईमानदार और नैतिक नेताओं को वोट देने की अपील की.
डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चार महीने से ज़मीनी प्रचार के माध्यम से काफी समर्थन प्राप्त किया है. डॉ रायज़ादा ने डोर टू डोर कैंपेनिंग, नुक्कड़ नाटक और स्थानीय बैठकों के माध्यम से अपने क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: